World Championship of Legends: साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। एबी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और मैदान के हर तरफ शॉट्स लगाए। ये इस लीग में साउथ अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत रही।
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर इयोन मोर्गन की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 153 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 153 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया। साउथ अफ्रीका लगातार 3 मैच जीतकर 6 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है।
एबी डिविलियर्स ने खेली नाबाद 116 रन की पारी
एबी डिविलियर्स ने इस मैच में कमाल की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक 20 गेंदों पर पूरा किया और फिर अपना शतक सिर्फ 41 गेंदों पर पूरा कर लिया। उन्होंने इस मैच में 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 116 रन की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 15 चौके भी लगाए। एबी का स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 227.45 का रहा। हाशिम अमला ने एबी का साथ निभाया और उन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौकों के साथ नाबाद 29 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में प्रोटियाज के खिलाफ 152 रन बनाए थे और कप्तान इयोन मोर्गन ने इस मैच में 20 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज मस्टर्ड ने 39 रन जबकि रवि बोपारा ने 7 रन बनाए। मोईन अली के बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 रन निकले जबकि समित पटेल ने 24 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से वेन पार्नेल और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की चौथे मैच में ये तीसरी हार रही।