वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा मैच का काफी रोमांचक अंत हुआ। बर्मिंघम में शनिवार (19 जुलाई) को बारिश के कारण 11-11 ओवर का मैच हुआ। वेस्टइंडीज चैंपियंस ने 5 विकेट पर 79 रन बनाए।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिले 81 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 6 विकेट पर 80 रन बनाए। मैच टाई हो गया। मैच का नतीजा सुपर ओवर के बजाय बॉल आउट से निकला। वेस्टइंडीज स्टंप्स पर गेंद मारने में असफल रहा और साउथ अफ्रीका ने बॉल आउट में 2-0 से जीत हासिल की।
यह ब्रेकिंग न्यूज है। अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें…
