इंग्लैंड की फुटबॉल टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार फुटबॉलर रहे रोजर हंट का आज निधन हो गया है। इंग्लैंड के विश्व विजेता खिलाड़ी ने आज 83 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। रोजर हंट इंग्लैंड की विश्व विजेता फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर और लीवरपूल के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे।
क्लब ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि दिग्गज फुटबॉल अब हमारे बीच नहीं रहे। लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया।
आपको बता दें 1966 फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जिस टीम ने वेस्ट जर्मनी को फाइनल में 4-2 से हराया था रोजर हंट उस टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड का यह इकलौता विश्व कप खिताब था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के छह मैचों में तीन गोल किए थे।
इसके अलावा वह लीवरपूल के दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर रहे हैं। उन्होंने इस क्लब के लिए 492 मैचों में 285 गोल किए हैं। वह 1964 और 1966 में लीग खिताब जीतने वाली लीवरपूल टीम का हिस्सा भी थे।
लीवरपूल ने महान फुटबॉलर की याद में एक वीडियो शेयर किया। साथ ही क्लब ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सर रोजर ने 1958 से 1969 तक लीवरपूल के लिए 285 गोल स्कोर किए जो क्लब के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा लीग में उन्होंने क्लब के लिए सबसे ज्यादा 244 गोल भी किए थे।
वहीं क्लब ने दुख जताते हुए लिखा कि,’लिवरपूल ने रोजर के निधन पर शोक जताते हुए कहा, हम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोजर हंट के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस दुखद और कठिन समय में लिवरपूल फुटबॉल क्लब रोजर के परिवार और दोस्तों के साथ हैं।’
आपको बता दें रोजर हंट का जन्म 20 जुलाई 1938 को लंकाशायर में हुआ था। हंट ने 1961-62 सीजन में 41 मैचों में 41 गोल किए, जिसके कारण लिवरपूल को पहली बार टॉप डिवीजन में जगह मिली।