ब्राजील में हो रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 के फाइनल में पहुंचकर भारत के बॉक्सर हितेश ने शुक्रवार (4 अप्रैल) को इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड बॉक्सिंग कप का खिताबी मुकाबला खेलने वाले पहले भारतीय होंगे। उनके अलावा भारत के 3 अन्य मुक्केबाज जदुमनी सिंह,सचिन और विशाल को सेमीफाइनल में हार मिली। तीनों को बॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
हितेश ने 70 किलोग्राम कैटेगरी फ्रांस के मकान त्राओरे को 5-0 से हराया। सभी पांच जजों ने हितेश के पक्ष में फैसला सुनाया और एक अंक की कटौती के बावजूद भारतीय खिलाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय मुक्केबाज ने ओलंपियन ट्राओरे के खिलाफ शुरू में सतर्क रुख अपनाया, लेकिन हमेशा जवाबी हमले के मौके की तलाश में रहे।
इंग्लैंड के ओडेल कामारा से होगा खिताबी मुकाबले में सामना
इस रणनीति ने हितेश को मुकाबले पर पकड़ बनाने में मदद की। उन्हें तीसरे और अंतिम राउंड में पेनल्टी मिली। ब्राजील के फोज डू इगुआकू में होने वाले इस मुकाबले में अंतिम परिणाम पर कभी संदेह नहीं हुआ। खिताबी मुकाबले में उनका सामना इंग्लैंड के ओडेल कामारा से होगा। इससे पहले हितेश ने इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनटानी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
जदुमनी,सचिन और विशाल को बॉन्ज से करना पड़ा संतोष
सेमीफाइनल के अन्य मुकाबलों की बात करें तो 60 किलोग्राम कैटेगरी में जदुमनी सिंह को उजबेकिस्तान के ए.जलिलोव ने 2-3 से हराया। वह ब्रिटेन के एलिस ट्रोब्रिज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे। शुरुआती दौर में बाई मिलने के कारण सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) सीधे सेमीफाइनल में उतरे। सचिन को पोलैंड के पवेल ब्राच से हार का सामना करना पड़ा। विशाल को उजबेकिस्तान के टी. खबीबुल्लाएव ने 0-5 से हराया। भारत का सबसे युवा प्रोफेशनल बॉक्सर अब भी देख रहा ओलंपिक मेडल जीतने का सपना।