World Billiards Championship: भारत के स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने रविवार को यहां 150 अप प्रारूप में लगातार चौथे आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स खिताब के साथ अपने करियर का 22वां विश्व खिताब जीता। बिलियर्ड्स के छोटे प्रारूप में यह 34 साल के आडवाणी का पिछले छह साल में पांचवां खिताब है। पिछले साल की तरह इस साल भी आडवाणी ने फाइनल में स्थानीय दावेदार नेम थ्वाय ओ के खिलाफ 6-2 से आसान जीत दर्ज की। आडवाणी ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और 145, 89 और 127 के ब्रे के साथ जल्द ही 3-0 की बढ़त बना ली।

थ्वाय ओ ने 63 और 62 के ब्रेक के साथ अगला फ्रेम जीता। आडवाणी ने इसके बाद 150 के अटूट ब्रेक और 74 के ब्रेक के साथ आसानी से मुकाबला जीत लिया जिससे थ्वाय ओ में लगातार दूसरे साल रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बेंगलुरु के आडवाणी से अधिक विश्व क्यू खिताब किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं। आडवाणी ने 22वां विश्व खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘प्रत्येक बार मैं जब भी विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेता हूं, एक चीज स्पष्ट होती है- मेरी प्रेरणा में कोई कमी नहीं होती। यह जीत इस बात का सबूत है कि मेरी भूख और मेरे अंदर की आग बरकरार है।’’ आडवाणी को 24 घंटे के भीतर स्रूकर में लय हासिल करनी होगी क्योंकि उन्हें आईबीएसएफ विश्व 6 रेड स्रूकर और विश्व टीम स्रूकर चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज आडवाणी को 22वां विश्व खिताब जीतने के लिए बधाई दी और कहा कि इस दिग्गज क्यू खिलाड़ी की दृढ़ता सराहनीय है।
आडवाणी ने रविवार को म्यामां के मंडाले में 150 अप प्रारूप में लगातार चौथा विश्व खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में स्थानीय दावेदार नेम थ्वाय ओ के खिलाफ 6-2 से आसान जीत दर्ज की। मोदी ने ट्विटर पर आडवाणी को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘पंकज आडवाणी को बधाई। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आपकी दृढ़ता सराहनीय है। भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए आपको शुभकामनाएं।’’ बिलियर्ड्स के छोटे प्रारूप में यह 34 साल के आडवाणी का पिछले छह साल में पांचवां खिताब है। बेंगलुरु के आडवाणी से अधिक विश्व क्यू खिताब किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं।