World Athletics Championships 2025 Javelin final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के जैवलिन थ्रो के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा ने निराश किया और वो अपने गोल्ड को डिफेंड करने से चूक गए। वहीं ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम भी मेडल जीतने से चूक गए। हालांकि नीरज ने फाइनल में 8वें नंबर पर रहते हुए अपने सफर का समापन किया जबकि अरशद नदीम फाइनल राउंड में 10वें नंबर पर रहे।
नीरज चोपड़ा ने किया निराश करने वाला प्रदर्शन
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के जैवलिन थ्रो के फाइनल में ओलिंपक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम और सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा दोनों का प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन नीरज फाइनल में पोजीशन के मामले में अरशद से आगे रहे। फाइनल मुकाबले में नीरज ने 83.65 मीटर थ्रो करते हुए टॉप 10 में जगह बना ली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने 84.03 मीटर थ्रो किया।
उनका तीसरा प्रयास फेल रहा जबकि चौथे प्रयास में उन्होंने 82.86 मीटर थ्रो किया और किसी तरह से टॉप 8 में 8वें नंबर पर रहे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना पांचवां प्रयास गंवा दिया और फाउल कर दिया और वो फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। नीरज ने 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो के फाइनल में गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन इस बार वो अपना गोल्ड मेडल डिफेंड नहीं कर पाए।
अरशद नदीम 10वें स्थान पर रहे
ओलिंपक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम का प्रदर्शन फाइनल में बेहद खराब रहा और वो खुद को साबित करने से चूक गए। अरशद ने अपना पहला थ्रो 82.73 मीटर का फेंका जबकि इसके बाद उन्होंने फाउल कर दिया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 82.75 मीटर भाला फेंका जबकि उनका चौथा प्रयास फाउल रहा। उन्होंने किसी तरह से टॉप 10 में तो जगह बना ली थी, लेकिन इससे आगे वो नहीं बढ़ पाए और फाइनल में वो 10वें स्थान पर रहे।