ICC Womens World Cup 2025 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच रविवार को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने फाइनल से पहले बेशक सेमीफाइनल में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हरा दिया, लेकिन इस टीम की जो सबसे बड़ी कमजोरी रही है वो है बैटिंग और इसका फायदा भारत को उठाना होगा।
श्री चरणी और राधा यादव साउथ अफ्रीका के लिए बन सकती हैं काल
साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में 5 जीत के साथ तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन ग्रुप स्टेज के दो मैचों में उनकी बल्लेबाजी का बिल्कुल ही पतन हो गया था। इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में साउथ अफ्रीका टीम 69 रन पर आउट हो गई थी और स्मिथ व सोफी एक्लेस्टोन ने मिलकर पांच विकेट लिए थे और इस टीम की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था। इसके बाद लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ये टीम 97 के स्कोर पर आउट हो गई थी और अलाना किंग ने इस मैच में 18 रन देकर 7 विकेट चटकाकर इस टीम के बल्लेबाजों के पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया था।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी जिस तरह के बिखर गई थी उससे भारत को सीख लेनी होगी। दरअसल साउथ अफ्रीका टीम की दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद छोड़ने या पिच पर गेंद हिट होने के बाद सीधे आगे जाने में दिक्कत हुई है। इसलिए अगर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम में सेंध लगानी है तो इसमें श्री चरणी और राधा यादव की बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी इसमें अहम भूमिका निभा सकती है। चरणी ने पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए 8 मैचों में 13 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। चरणी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
