Womens Wrold Cup 2025 Points Table: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मुकाबला साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 24 ओवर में 97 रन पर आउट कर दिया और फिर 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।

13 अंक के साथ पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया का इस टूर्नामेंट में ये आखिरी मैच था और इस टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करते हुए 2 अंक हासिल किए। इस 2 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के 13 अंक हो गए और ये टीम अब अंकतालिका में पहले स्थान पर ही बनी हुई है। कंगारू टीम ने इस सीजन में 7 मैच खेले जिसमें उसे 6 मैचों में जीत मिली जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। कंगारू टीम इस मैच में लीग स्टेज में अपराजित रही।

भारतीय टीम चौथे स्थान पर मौजूद

ऑस्ट्रेलिया से हारकर साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर ही बनी हुई है जबकि इंग्लैंड की टीम 9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। हालांकि इंग्लैंड को एक मैच और खेलना है और उसके पास दूसरे नंबर पर आने का मौका है तो वहीं भारतीय टीम 6 अंक के साथ अभी भी चौथे स्थान पर ही है। अंकतालिका में पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ 7वें स्थान पर ही है।

सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से

भारत के अभी 6 अंक हैं और अगर वो अगला मैच जीत भी जाता है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और ये टीम चौथे स्थान पर ही बनी रहेगी। वहीं अब कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को अंक के मामले में पीछे नहीं छोड़ पाएगी और वो पहले स्थान पर ही रहेगी। सेमीफाइनल में अंकतालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का सामना चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा ऐसे में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा और ये पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है। भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 30 अक्टूबर को भिड़ना है।

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया 760132.102
साउथ अफ्रीका75210-0.420
इंग्लैंड64191.024
भारत63360.628
श्रीलंका7135-1.035
न्यूजीलैंड6134-0.49
पाकिस्तान7043-2.651
बांग्लादेश6152-0.578