Womens World Cup 2025, SA W vs ENG W: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कप्तान लॉरा वोल्वार्ट की 169 रन की पारी के दम पर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना भारत या ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है जिनके बीच गुरुवार को इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।

52 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका फाइनल में

महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में हुई थी और साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने के लिए 52 साल लग गए। इस टीम ने आखिरकार 52 साल का सूखा खत्म कर दिया और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली। साउथ अफ्रीका ने लॉरा वोल्वार्ट की कप्तानी में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया।

तीसरे आईसीसी फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां इस टीम को भारत के हाथों हार मिली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाई थी और खिताबी टक्कर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई। अब इस टीम के पास लगातर दूसरी बार आईसीसी खिताब जीतने का शानदार मौका है।

लॉरा वोल्वार्ट ने खेली ऐतिहासिक पारी

साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तानी लॉरा वोल्वार्ट ने अपनी टीम के लिए ऐतिहासिक पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर इस टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाए थे। इसके जबाव में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने 42.3 ओवर में 194 रन बनाए और इस टीम को हार मिली साथ ही इंग्लैंड का सफर वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खत्म हो गया।

मारिजैन कैप ने झटके 5 विकेट

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारिजैन कैप ने टीम की जीत की नींव रखी। उन्होंने पहले ही ओवर में इस टीम के दो बल्लबाजों को डक पर आउट करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। कैप ने इस मैच में 7 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए और इंग्लैंड की कमर पूरी तरह से तोड़ दी। हालांकि लॉरा वोल्वार्ट को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।