Womens World Cup: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। लॉरा ने सेमीफाइनल में 169 रन की पारी खेली और वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गईं।

स्मृति मंधाना से आगे निकलीं लॉरा वोल्वार्ट

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में लॉरा वोल्वार्ट ने 143 गेंदों पर 4 छक्के और 20 चौकों की मदद से 169 रन की पारी खेली। लॉरा वोल्वार्ट का इस वर्ल्ड कप में ये सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अब तक का रहा साथ ही वो साउथ अफ्रीका की तरफ से महिला वनडे वर्ल्ड कप में भी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बैटर बन गईं। यही नहीं इस पारी के दम पर वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी बन गईं।

इस महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर स्मृति मंधाना थीं जिन्होंने 7 मैचों में 356 गेंदों का सामना करते हुए 365 रन बनाए थे। इस दौरान मंधाना की बेस्ट पारी 109 रन रही और उन्होंने 40 चौके व 8 छक्के भी लगाए। इन 7 मैचों में मंधाना ने एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी भी खेली, अब लॉरा वोल्वार्ट ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर बन गईं और मंधाना दूसरे नंबर पर खिसक गईं।

लॉरा वोल्वार्ट ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 8 मैचों में 480 गेंदों का सामना करते हुए 470 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 169 रन रहा है जबकि इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। लॉरा वोल्वार्ट ने इन मैचों में 62 चौके और 6 छक्के भी लगाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 97.91 का रहा है जबकि उनका औसत इन मैचों में 67.14 का रहा है।