नवी मुंबई में गुरुवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2025 महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है। ‘लेडी सहवाग’ शैफाली वर्मा को चोटिल ओपनर प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया। रावल को रविवार (26 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग चरण मैच के दौरान टखने में चोट लग गई थी।
शैफाली वर्मा की भारत की वनडे टीम में एक साल बाद वापसी हुई है। वह वर्ल्ड कप के लिए भारत की रिजर्व खिलाड़ियों का भी हिस्सा नहीं थी। भारत के रिजर्व में चार खिलाड़ी तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा और सायाली सतघरे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को वनडे में डेब्यू करने वाली उमा छेत्री को टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले यास्तिका भाटिया के घुटने में चोट लगने के बाद टीम में शामिल किया गया।
Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बड़ा खतरा, बिना खेले ही हो सकता है बाहर?
सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन
शैफाली ने सीनियर विमेंस टी20 ट्रॉफी में हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 341 रन बनाए हैं। आईसीसी ने प्रेस रिलीज में कहा, “आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की इवेंट टेक्निकल कमिटी ने भारतीय टीम में प्रतीक रावल की जगह शैफाली वर्मा को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को लीग मैच में फील्डिंग करते समय रावल के दाहिने टखने में चोट लगने के बाद वर्मा को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया। किसी खिलाड़ी की जगह लेने के लिए इवेंट टेक्निकल कमिटी की मंजूरी जरूरी है, तभी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।”
शैफाली वर्मा की एक साल बाद वापसी
शैफाली वर्मा ने भारत के लिए 29 वनडे खेले हैं और 23 के औसत से 644 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने 50 ओवर के करियर में चार हाफ-सेंचुरी लगाई हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 71 रन रहा है। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए वनडे खेला था। दाएं हाथ की बैट्समैन उस टीम का हिस्सा थीं, जो न्यूजीलैंड में 2022 वनडे वर्ल्ड कप के लीग फेज में बाहर हो गई थी।
शैफाली वर्मा प्लान का हिस्सा थीं
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के दौरान महिला सीनियर सिलेक्शन कमिटी की चेयरमैन नीतू डेविड ने कहा था कि शैफाली वर्मा प्लान का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा कि सिलेक्टर्स उन पर नजर रखे हुए थे और उन्हें लगा कि अनुभव के साथ वह और बेहतर होंगी। डेविड ने कहा था, “शैफाली वर्मा हमारे सिस्टम का हिस्सा हैं। अभी वह ऑस्ट्रेलिया में खेल रही हैं, लेकिन हम उन पर नजर रख रहे हैं। योजना यह है कि वह जितना ज्यादा खेलेंगी, उन्हें उतना ही ज्यादा एक्सपीरियंस मिलेगा और इससे भविष्य में भारत को मदद मिलेगी खासकर 50 ओवर के फॉर्मेट में।”
