ICC Womens World Cup 2025 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के बीच चैंपियन बनने के लिए जोरदार जंग होगी और दोनों टीमों के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका भी होगा।
फाइनल से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जिस तरह का खेल दिखाया था उसके बाद ये टीम जीत के लिए फेवरेट है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में जिस तरह से इंग्लैंड को हराया था वो कमाल का था। फाइनल में दोनों टीमें जीत के लिए जोर लगाएंगी, लेकिन भारतीय टीम अगर साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट पर लगाम लगाने में सफल होती है तो बाजी पलट सकती है।
क्यों अहम हैं लॉरा वोल्वार्ट का विकेट
लॉरा वोल्वार्ट साउथ अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में काफी अहम रही हैं और प्रोटियाज को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक उन्हें भी जाता है। लॉरा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जो पारी खेली थी वो कमाल की थी। उन्होंने अहम वक्त पर 143 गेंदों पर 4 छक्के और 20 चौकों की मदद से 169 रन की पारी खेली और इसके दम पर उनकी टीम का स्कोर 319 तक पहुंचा। इंग्लैंड इस स्कोर को पार नहीं कर पाया और उसे हार मिली।
इस महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी लॉरा वोल्वार्ट ही हैं जिन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 470 रन ठोके हैं। इन 8 मैचों में उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं और वो अकेले दम पर ही पूरे मैच को पलटने का दम रखती हैं। भारत ने अगर लॉरा को जल्दी आउट कर लिया और उन्हें बड़ा स्कोर करने से रोक दे तो फिर भारत को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
