Womens World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले मेंं भारत ने रिचा घोष की शानदार 94 रन की पारी के दम पर 49.5 ओवर में 251 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस मैच में एक समय पर 102 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रिचा की पारी में भारत को मुश्किल से बाहर निकाला साथ ही इस पारी के दम पर कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

रिचा ने तोड़ा 43 साल पुराना रिकॉर्ड

रिचा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 77 गेंदों पर 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 94 रन की पारी खेली और वो महिला वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनीं। उन्होंने फौजीह खलीली
का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में साल 1982 में 88 रन की पारी इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। तीसरे नंबर पर अंजू जैन हैं जिन्होंने साल 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 84 रन की पारी बतौर विकेटकीपर खेली थी।

महिला वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज

रिचा घोष बनाम साउथ अफ्रीका- 94 रन, 2025
फौजीह खलीली बनाम इंग्लैंड- 88 रन, 1982
अंजू जैन बनाम वेस्टइंडीज- 84 रन, 1993

रिचा ने तोड़ा क्लोए ट्रेयोन का कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिचा बैटिंग करने के लिए 8वें नंबर पर आईं थी और उन्होंने 94 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी के साथ ही वो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 8 या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने क्लोए टेयोन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इससे पहले इस नंबर पर या उससे नीचे 74 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी 9 ओवर में कुल 97 रन बनाए।