महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन चोटिल हैं और उनके खेलने पर संदेह है। लेफ्ट आर्म स्पिनर को “कॉलर बोन के पास के जोड़ में चोट लगी है। एक्लेस्टोन टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड की बेस्ट बॉलर रही हैं। उन्होंने छह मैचों में 12 विकेट लिए हैं। वह इस टूर्नामेंट में टीम की साथी लिंसे स्मिथ के साथ पांचवीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान में कहा, “सोफी एक्लेस्टोन के बाएं कंधे के एमआरआई स्कैन के नतीजों से पता चला है कि उनकी कॉलर बोन के पास वाले जोड़ में हल्की चोट है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले उनकी जांच जारी रहेगी। हमें उम्मीद है कि वह खेलने के लिए फिट हो जाएंगी।”

स्मृति मंधाना शीर्ष पर और मजबूत, कंगारू बैटर से बनाई 97 अंक की बढ़त; 10 महीने में ही टॉप-30 में प्रतिका रावल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का लीग स्टेज में प्रदर्शन

महिला वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में इंग्लैंड ने 7 मैच में 5 जीत दर्ज की। एक में हार का सामना करना पड़ा। वह 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। उसे केवल ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका 7 मैच में 5 जीत और 2 हार और 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही। उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने हराया।

साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने बुरी तरह हराया था

लीग स्टेज में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराया था। इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 20.4 ओवर में 69 रन पर आउट कर दिया था। इंग्लैंड ने बगैर विकेट खोए 14.1 ओवर में 73 रन बनाकर मैच जीत लिया था। इंग्लैंड के लिए लिंसे स्मिथ ने 3 विकेट लिए थे। इसके अलावा नट स्क्रीवर ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन और चार्ली डीन ने 2-2 विके लिए थे। लॉरेन बेल ने 1 विकेट लिए थे।