महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया) में गुरुवार (30 अक्टूबर) को तब विवाद हो गया, जब कंगारू ओपनर फीबी लिचफिल्ड को मैदानी अंपायर ने आउट देने के बाद मैदान से बाहर जाने से रोक दिया। मामला ऑस्ट्रेलिया की पारी के 16वें ओवर का है।
श्री चरणी की आखिरी गेंद पर फीबी लिचफिल्ड ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रायस किया। शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़ीं अमनजोत कौर ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद अंपायर ने लिचफिल्ड को आउट दे दिया। लिचफील्ड पवेलियन लौटने लगीं। तभी रिप्ले में पता चला कि गेंद जमीन पर लगने के बाद अमनजोत कौर के पास गई थी। जश्न मना रहीं भारतीय खिलाड़ियों को मैदानी अंपायर ने बताया कि बम्प बॉल चेक किया जा रहा है।
बम्प बॉल के कारण बचीं फीबी लिचफील्ड
इसी वजह से मैदानी अंपायर ने फीबी लिचफील्ड को बाउंड्री लाइन पार करने से रोक दिया। रिप्ले में स्निको से पता चला कि गेंद बल्ले के बाद पिच पर लगी और उसके बाद उछली थी। यही वजह रही कि अमनजोत कौर द्वारा फीबी लिचफील्ड का कैच लेने का दावा करने पर भी नॉट आउट दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बनाए 135 रन
जब यह वाकया हुआ तब फीबी लिचफिल्ड 53 गेंद पर 63 रन बनाकर क्रीज पर थीं। एलिसा पेरी 35 रन बनाकर क्रीज पर थीं। ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में एक विकेट पर 113 रन बनाए थे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। फीबी लिचफील्ड के 66 गेंद में 83 और एलिसा पेरी के 39 गेंद में 37 रन थे। दोनों के बीच 89 गेंद में 110 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
एलिसा हीली नहीं खेल पाईं बड़ी पारी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट छठे ओवर में गिरा था। कप्तान एलिसा हीली बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और पांच रन बनाकर पवेलियन लौटीं। क्रांति गौड़ ने उनका विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5.1 ओवर में 1 विकेट पर 25 रन था। एलिसा हीली के आउट होने के बाद कुछ देर तक बारिश के कारण मैच रुका था। लिचफील्ड ने भारतीय गेंदबाजों की लगाई क्लास, सबसे कम उम्र में महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट में ठोका शतक
