ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Prize Money: महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच गया है। फाइनल मुकाबला रविवार 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद दुनिया को महिला क्रिकेट में एक नया चैंपियन मिलने वाला है। इस बार महिला विश्व कप की विजेता टीम अत्यधिक मालामाल होने वाली है। क्योंकि पिछले संस्करण के मुकाबले इस बार इनामी राशि 297 प्रतिशत बढ़ गई है।

आपको बता दें कि पिछले संस्करण में प्राइज मनी 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर (11.65 करोड़ रुपये) थी। मगर इस बार इसमें भारी उछाल आ गया है। इस बार उपविजेता टीम को भी इससे कहीं ज्यादा रकम मिलने वाली है। वहीं विजेता टीम मालामाल हो जाएगी। जय शाह की अध्यक्षता में आईसीसी ने इस प्राइज मनी का सितंबर 2025 में ऐलान किया था।

IND W vs SA W: फाइनल में बारिश का साया; अगर नहीं हुआ भारत-साउथ अफ्रीका मैच, तो कैसे निकलेगा नतीजा?

पुरुष विश्व कप से भी आगे महिला वर्ल्ड कप 2025

महिला वनडे विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 की पुरस्कार राशि से भी काफी ज्यादा है। पुरुष विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर (लगभग 88.26 करोड़ रुपये) थी। जबकि मौजूदा महिला वर्ल्ड कप की कुल पुरस्कार राशि 122 करोड़ से भी ज्यादा की है। यानी इस बार टूर्नामेंट में 122 करोड़ से ज्यादा की रकम दांव पर है।

महिला वर्ल्ड कप 2025: किसे मिलेगी कितनी रकम?

  • विजेता टीम: 4.48 मिलियन यूएस डॉलर्स (39.77 करोड़ रुपए)
  • उप विजेता टीम: 2.24 मिलियन यूएस डॉलर्स (19.88 करोड़ रुपए)
  • सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें: 1.12 मिलियन यूएस डॉलर्स (9.94 करोड़ रुपए)
  • 5वें और छठे स्थान की टीमें: 7 लाख यूएस डॉलर्स प्रत्येक टीम (6.17 करोड़ रुपए)
  • 7वें और 8वें स्थान की टीमें: 2.80 लाख यूएस डॉलर्स प्रत्येक टीम (2.5 करोड़ रुपए)
  • हर टीम के लिए: 2.5 लाख यूएस डॉलर्स (सभी टीमों को अलग से) (2.20 करोड़ रुपए)
  • एक ग्रुप मैच जीतने पर: 34,314 यूएस डॉलर्स (30 लाख रुपए)