वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सोमवार (20 अक्टूबर) को श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका के चार अंक हो गए और वह सातवें नंबर पर पहुंच गई। श्रीलंका ने छह मैच खेल लिए हैं। उसने एक जीत दर्ज की है। दो मैच रद्द होने के कारण उसके चार अंक हैं। इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के भी चार-चार अंक हैं और सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं।

श्रीलंका से हारने के बाद बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 अक्टूबर को मैच के बाद बांग्लादेश की टीम औपचारिक तौर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। बांग्लादेश के छह मैच में दो अंक हैं। वह सातवें नंबर पर है। पाकिस्तान के पांच मैच में दो अंक हैं। टीम एक भी मैच नहीं जीती है, लेकिन दो मैच धुलने के कारण उसके दो अंक हैं। एक भी मैच हारने पर वह भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर होगी।

ऑस्ट्रेलिया पांच मैच में चार जीत और नौ अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इंग्लैंड पांच मैच में चार जीत और नौ अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका पांच मैच में चार जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। तीनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। भारतीय टीम पांच मैच में दो जीत और तीन हार के साथ चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड पांच मैच में एक जीत और दो मैच बेनतीजा रहने के कारण चार अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 अंक तालिका

टीमेंमैचजीतहारटाईबेनतीजाअंकरनरेट
ऑस्ट्रेलिया (Q)5400191.818
इंग्लैंड (Q)5400191.49
साउथ अफ्रीका (Q)541008-0.44
भारत5230040.526
न्यूजीलैंड512024-0.245
श्रीलंका613024-1.035
बांग्लादेश615002-0.578
पाकिस्तान503022-1.887