Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 22वें मैच में मंगलवार (21 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को बारिश प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस एंड स्ट्रेन नियम के तहत 150 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। बांग्लादेश भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एकमात्र टीम है,जो एक भी मैच नहीं जीती है। हालांकि, एक मैच अभी बाकी है।

पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को नुकसान हो गया। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे और इंग्लैंड तीसरे नंबर पर पहुंच गई। तीनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। साउथ अफ्रीका के 6 मैच में 5 जीत और 1 हार के साथ 10 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के 5 मैच में 4 जीत के साथ 9 अंक हैं। इंग्लैंड के भी 5 मैच में 4 जीत के साथ 9 अंक हैं। दोनों टीमें अबतक एक भी मैच नहीं हारी हैं।

पहले सेमीफाइनल का वेन्यू तय

सेमीफाइनल में एक स्थान खाली है। इसके लिए लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में से एक टीम आगे बढ़ेगी। भारत और न्यूजीलैंड के 5-5 मैच में 4-4 अंक हैं। दोनों को 23 अक्तूबर को भिड़ना है। श्रीलंका के 6 मैच में 4 अंक हैं। उसे पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को भिड़ना है। पाकिस्तान के बाहर होने से पहले सेमीफाइनल का वेन्यू तय हो गया। यह मैच गुवाहाटी में होगा। पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा होता तो कोलंबो में होता।

महिला वर्ल्ड कप 2025 अंक तालिका

टीमेंमैचजीतहारटाईबेनतीजाअंकरनरेट
साउथ अफ्रीका (Q)65100100.276
ऑस्ट्रेलिया (Q)5400191.818
इंग्लैंड (Q)5400191.49
भारत5230040.526
न्यूजीलैंड512024-0.245
श्रीलंका613024-1.035
बांग्लादेश(E)615002-0.578
पाकिस्तान(E)603022-2.651