Womens World Cup 2025 Points Table: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 27वां लीग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया और अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई। इंग्लैंड की टीम से साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ जो तीसरे नंबर पर खिसक गई।

दूसरे नंबर पर पहुंच गई इंग्लैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम के साथ ही इंग्लैंड ने 2 अंक हासिल किए और इस टीम के कुल 11 अंक हो गए। इंग्लैंड की टीम ने 7 लीग मैचों में 5 में जीत दर्ज की जबकि एक मैच में उसे हार मिली तो वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड से हार के बाद न्यूजीलैंड का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हो गया और ये टीम 4 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले 7 लीग मैचों में से सिर्फ एक ही मैच जीत पाई जबकि 4 मैचों में उसे हार मिली। इस टीम के दो मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के ही समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड को कुल 4 अंक इन मैचों में हासिल हुए। न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइन की दौड़ से बाहर हो चुकी है और इस टीम ने आखिरी मैच भी गंवा दिया।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच के बाद अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 13 अंक के साथ पहले स्थान पर बरकरार है जबकि साउथ अफ्रीका अब 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई। भारत की टीम 27वें मैच के बाद 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ 7वें स्थान पर ही है।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया760132.102
इंग्लैंड751111.233
साउथ अफ्रीका75210-0.379
भारत63360.628
श्रीलंका7135-1.035
न्यूजीलैंड7144-0.876
पाकिस्तान7043-2.651
बांग्लादेश6152-0.578