आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 में भारत को बड़ा झटका लगा है। फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान घुटने और टखने में चोट लगने के बाद सोमवार 27 अक्टूबर 2025 महिला विश्व कप के बाकी मैचों से बाहर हो गईं। प्रतिका रावल वर्तमान में स्मृति मंधाना के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का भी खेलना संदिग्ध है।

ऋचा घोष की अंगुली चोटिल

ऋचा घोष की फिटनेस पर भी संदेह है। ऋचा घोष महिला विश्व कप 2025 में भारत की ओर से तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं। वुमन्स वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की अंगुली में चोट लग गई थी। ऋचा घोष इस कारण बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो गईं थीं। ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में अब तक 6 पारियों में 43.75 के औसत और 128.67 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं। ऋचा घोष का टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोर 94 रन है।

प्रतिका रावल का टखना चोटिल

रविवार 26 अक्टूबर 2025 की रात 25 साल की प्रतिका रावल का दाहिना टखना डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत के आखिरी लीग मैच के दौरान मुड़ गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘जिस तरह से वह गिरी, उससे साफ हो गया कि वह नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’

प्रतिका रावल 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर गेंद रोकने के लिए डीप मिडविकेट से दौड़ीं तो उनका दाहिना पैर टर्फ में फंस गया। वह दर्द से कराहते हुए तुरंत गिर पड़ीं। भारतीय खिलाड़ी अपनी साथी खिलाड़ी की ओर दौड़ी और एक स्ट्रेचर भी मौके पर ले जाया गया, लेकिन प्रतिका रावल सहयोगी स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर चली गईं।

प्रतिका ने 6 पारियों में बनाए 308 रन

प्रतिका रावल पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही हैं। प्रतिका रावल ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की छह पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं। प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला विश्व कप शतक लगाया। इस दौरान, वह महिला वनडे में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बनीं।

प्रतिका रावल ने शीर्ष क्रम में स्मृति मंधाना के साथ भी शानदार साझेदारी की है। भारतीय महिला टीम गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को सेमीफाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। आईसीसी महिला विश्व कप का फाइनल रविवार 2 नवंबर 2025 को होना है। बिहार चुनाव में क्रिकेट का तड़का! तेज प्रताप का वादा- महुआ में बनवाएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराएंगे भारत-पाकिस्तान मैच