नवी मुंबई में बारिश के कारण भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (2 नवंबर) को महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल बारिश के कारण तय समय पर शुरू नहीं हो पाया। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टॉस तक नहीं हो सका है। ऐसे में मैच के रिजर्व डे पर खिंचने के पूरे आसार हैं। हालांकि, पहले यह कोशिश होगी कि 2 नवंबर को ही मैच का नतीजा निकल जाए। इसके लिए कटऑफ टाइम भी बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का नतीजा निकले के लिए कितने ओवर का मैच होना जरूरी है। रिजर्व डे से जुड़े क्या नियम हैं।
नतीजे के लिए कितने ओवर का खेल होना जरूरी
भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल का नतीजा निकलने के लिए कम से कम 20-20 ओवर का खेल होना जरूरी है। वनडे क्रिकेट में डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम में तभी लग सकता है जब दोनों टीमें कम से कम 20-20 ओवर बल्लेबाजी की हों। ऐसा न होने पर मैच बेनतीजा घोषित होगा। दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित होंगी।
20 ओवर के लिए कटऑफ टाइम
भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल मैच के लिए कटऑफ टाइम भारतीय समयानुसार रात 9.08 बजे है। कटऑफ टाइम यानी 20-20 ओवर के मैच शुरू होना का समय। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए कटऑफ टाइम 2 घंटे के लिए बढ़ाया गया है। अगर 20-20 ओवर का मैच शुरू होता है और फिर से बारिश होती है तो रिजर्व डे की बात आएगी। पहले कोशिश होगी कि रविवार को मैच का नतीजा आए, लेकिन अगर कट ऑफ टाइम तक भी गेम शुरू नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे पर चला जाएगा।
रिजर्व डे को लेकर क्या है नियम
रिजर्व डे यानी सोमवार (3 नवंबर) को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रविवार (2 नवंबर) को रुकेगा। रिजर्व डे पर फिर से मैच शुरू नहीं होगा। अगर मैच तय दिन पर शुरू हो जाता है और बारिश या किसी अन्य वजह से रुकावट के बाद ओवर कम कर दिए जाते हैं, लेकिन आगे खेल नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से मैच शुरू होगा जहां आखिरी बॉल खेली गई थी। ओवर्स में कटौती जारी रहेगी। ऐसा नहीं है कि रिजर्व डे पर 50-50 ओवर का मैच होगा। एक भी ओवर का मैच न हो पाने पर ही 50-50 ओवर का मैच होगा।
