भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 जुलाई को खेले गए सेमीफाइनल मैच में हरमनप्रीत की तूफानी पारी के दम पर भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइल में प्रवेश किया। हरमनप्रीत ने ऐसी पारी खेली, जिसकी किसी को उम्मीद भी ना हो। उनकी बल्लेबाजी देख भले ही ऑस्ट्रेलिया टीम टेंशन में आ गई मगर भारतीय खेमे में हरमनप्रीत के हर चौके-छक्के को जमकर एन्जॉय किया गया। आलम ये रहा कि डग आउट में बैठीं मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति खुद को डांस करने से रोक नहीं सकीं और उन्होंने इस दौरान अपना फेवरेट स्टेप किया। हालांकि इसी स्टेप को करते हुए मिताली पहले भी देखी जा चुकी हैं।
महिला विश्व कप-2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने जिस अंदाज में धुआंधार पारी खेली शायद ही क्रिकेट फैंस उसे भुला सकें। हरमनप्रीत कौर ने ऐसी पारी खेली, जिसके आगे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेबस नजर आईं।
इस वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी ने 170 से ज्यादा रन की पारी खेली हो। हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में नाबाद रहते हुए 171 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 148.69 की स्ट्राइक के साथ 20 चौके और 7 छक्के जड़े, जिसके दम पर भारत ने 42 ओवर के मैच में 281 रन कूट डाले।
मिताली राज ने इसी स्टेप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया था डांस :
हरमनप्रीत कौर इस पारी के साथ महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे ऊपर बेलिंडा क्लार्क (229*), दीप्ति शर्मा (188), चमारी अट्टापट्टू (178*) और शॉर्लेट एडवर्ड (173*) हैं।
23 जुलाई को भारत-इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होगी। इंग्लैंड पहले भी 3 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुका है। मगर इसी टीम को भारत ने इस टूर्नामेंट में शिकस्त भी दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के पास बराबर का मौका है। हालांकि भारत के पिछले दो मैचों में प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस बार बाजी मार सकती है।
