भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। यही कारण है कि हर कोई भारत की बेटियों को बधाई दे रहा है। वहीं सरकार, बीसीसीआई और अलग-अलग राज्यों में इस विश्व विजेता टीम की खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स की तरफ से भी इस टीम की प्रत्येक खिलाड़ी के लिए एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया गया है।

टाटा मोटर्स की तरफ से अपने एक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है कि, विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को कंपनी द्वारा लॉन्च होने वाली नई TATA Sierra कार दी जाएगी। एक्स पर इसका ऐलान करते हुए कंपनी ने कैप्शन में लिखा, “Legend Meets Legends”!!

आपको बता दें कि इस कार की लॉन्चिंग 25 नवंबर को होनी है। इस कार के पेट्रोल व सीएनजी वर्जन की एक्श शोरूम कीमत तकरीबन 11 से 20 लाख रुपए होगी। वहीं ईवी की प्राइज रेंज 20 से 25 लाख रुपए है।

बीसीसीआई ने दिया 51 लाख का इनाम

इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बीसीसीआई द्वारा भी 51 करोड़ की इनामी राशि अलग से दी गई है। साथ ही प्राइज मनी की बात करें तो चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ से 4.48 मिलियन यूएस डॉलर्स (39.77 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि मिली थी। यह पुरस्कार राशि पुरुष वर्ल्ड कप विनर से भी ज्यादा की थी।

इतना ही नहीं विश्व कप में खेलने वाली हर टीम को अलग से 2.5 लाख यूएस डॉलर्स (2.20 करोड़ रुपए) भी दिए गए थे। जबकि एक मैच जीतने पर 30 लाख रुपए का इनाम था। यानी भारत ने फाइनल समेत पांच मैच जीते थे तो 1.50 करोड़ इसका भी टीम इंडिया को मिला। साथ ही अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा भी इनामी राशि का ऐलान किया जा रहा है।