India Women vs New Zealand Women: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत को कीवी टीम के हाथों 58 रन से हार मिली, लेकिन इस मैच की पहली पारी में कुछ ऐसा हुआ जो भारत के हक में नहीं रहा।
क्या भारत के साथ हुई बेईमानी
मैच की पहली पारी में जब दिप्ती शर्मा 14वां ओवर फेंक रही थीं तब इस ओवर की आखिरी गेंद पर अमेलिया केर ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला। गेंद को फील्ड कर रही हरमनप्रीत कौर ने गेंद को गेंदबाज या कीपर को वापस नहीं फेंका, बल्कि गेंद को अपने हाथों में लेकर 30-यार्ड सर्कल की ओर दौड़ी। सोफी डिवाइन हरमनप्रीत कौर के इरादे के समझ गईं और उन्होंने केर को डबल रन के लिए कॉल किया।
हालांकि केर ने सोफी की कॉल पर देर से रिएक्शन दिया तब तक रिचा घोष ने गेंद को पकड़ लिया और उसे स्टंप पर मार दिया। इसके बाद जब केर पवेलियन की तरफ जाने लगीं, लेकिन चौथे अंपायर ने गेंद को डेड बॉल करार दिया था। यानी उन्हें आउट नहीं दिया गया। इसके कारण खेल काफी देर तक रुका रहा और हरमनप्रीत कौर अंपायर के साथ बहस करती हुई नजर आईं। भारतीय स्टाफ ने भी मैच अधिकारियों के साथ काफी बातचीत की। केर को आउट नहीं दिया गया, लेकिन इस मैच में वो 13 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हुईं।