India Women vs Australia Women (INDW vs AUSW) Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज यानी 12 फरवरी 2020 को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर ट्राई-नेशन टी20 इंटरनेशनल का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 11 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। मूनी के शानदार 71 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 156 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा जल्द ही आउट हो गई।
लेकिन, इसके बाद मंधाना ने ऋचा के साथ आतिशी पारी खेली। मंधाना ने 66 रनों की पारी खेली। एक समय लग रहा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 11 रन से जीत लिया है।
बता दें कि भारतीय टीम ने नेट रन-रेट के आधार पर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इससे पहले उसने अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर ने संभाली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई मेग लेनिंग ने की।
इस मैच का लाइव प्रसारण SONY SIX और SONY SIX HD पर होगा। इसे हिंदी में कमेंट्री के साथ SONY TEN 3 & SONY TEN 3 HD पर लाइव देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग sony liv पर उपलब्ध है। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
Highlights
156 रनों के जवाब में भारतीय महिला टीम महज 144 रन ही बना सकी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 11 रनों से जीतकर ट्राई सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
इस मुकाबले में जीत के लिए अब टीम इंडिया को 12 गेंद में 27 रन बनाने हैं। देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन इस मुकाबले में बाजी मारता है।
37 गेंद में 66 रनों की आतिशी पारी खेलकर मंधाना ने अपना विकेट गंवा दिया है। अभी भारत को जीत के लिए 34 गेंद में 63 रनों की दरकार है। हरमनप्रीत से काफी उम्मीदें होंगी।
इस मुकाबले में जीत के लिए अब भारत को 36 गेंद में 45 रन बनाने होंगे। स्मृति मंधाना आतिशी अंदाज में खेलती दिख रही हैं।
स्मृति मंधाना छक्के-चौके की बारिश करती दिख रही हैं। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 99 पर पहुंच गया है। जीत के लिए भारत को अब 57 रनों की दरकार है।
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज मंधाना ने एक तेज अर्धशतक जमा दिया है। हरमनप्रीत कौर और मंधाना से अब भारत को जीत दिलाने की उम्मीद होगी।
घोष के बाद जेमिमा से भारत को काफी उम्मीदें थे लेकिन वह भी अपना विकेट गंवा बैठी हैं। 2 रन बनाकर जेमिमा आउट हो गई हैं। 69 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है।
62 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है और ऋचा घोष आउट हो गई है। उन्होंने 17 रनों की पारी खेली है। उनकी जगह अब जेमिमा रोड्रिग्ज मैदान में आ गई है।
शेफाली वर्मा का विकेट गिरने के बाद मंधाना और घोष दोनों आतिशी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51 पर पहुंच गया है।
शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद अब स्मृति मंधाना धमाल मचाती दिख रही हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर अब 31 रन है।
शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद अब ऋचा घोष मैदान में आ गई हैं। 2 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम का स्कोर 13 रन है। मंधाना को बड़ी पारी खेलनी होगी।
11 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है और शेफाली वर्मा अपना विकेट गंवा बैठी हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिली है। भारत को साझेदारी की दरकार है।
156 रनों के जवाब में उतरी मंधाना और शेफाली ने शानदार शुरुआत की है और पहले ही ओवर में शेफाली ने एक छक्का और एक चौका जड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में मंधाना और शेफाली की जोड़ी अब मैदान में आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मूनी की 71 रनों की पारी के दम पर भारत के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा है। अब देखना होगा कि भारतीय महिला बल्लेबाज इसे कैसे हासिल करती हैं।
एक समय ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा करेगी लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए इस स्कोर को समेट दिया है।
107 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है और आतिशी लय में खेल रही लैनिंग अपना विकेट गंवा बैठी हैं।
14वें ओवर का खेल चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मूनी की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
14वें ओवर का खेल चल रहा है और बल्लेबाज मूनी की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज मूनी कमाल लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं और अपने अर्धशतक के करीब आ गईं हैं।
58 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रही गार्डनर अपना विकेट गंवा बैठी हैं। अरुंधति ने यह सफलता हासिल की है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने मूनी और गार्डनर की ताबड़तोड़ पारियों के चलते 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
5वां ओवर लेकर दीप्ति शर्मा आई थी और इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर मूनी ने चौका जड़ दिया है। मूनी अब आतिशी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं।
मैच का चौथा ओवर लेकर शिखा आई थी और इस ओवर की तीसरी गेंद पर गार्डनर ने एक कमाल का चौका जड़ा है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 21 पर पहुंच गया है।
भारत की इस मैच में शानदार शुरुआत हुई है। उसकी ओर से पहला ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आईं। उनकी पहली गेंद पर एलिसा हीली ने चौका जड़ दिया। हालांकि, ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति ने विकेट के पीछे तानिया भाटिया के हाथों हीली को कैच आउट करा दिया। हीली की जगह एश्ले गार्डनर मैदान पर आईं। इस समय गार्डनर और बेथ मूनी क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को इंग्लैंड को हराने वाली टीम से एक बड़ा बदलाव किया है। प्लेयर ऑफ द मैच सोफी मोलिनक्स बाहर हैं और एनाबेल सदरलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। भारत ने भी हरलीन देओल की जगह ऋचा घोष के साथ एक बदलाव किया है।
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर, मेग लेनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, राशेल हेंस, निकोला कैरी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मेगन शट, टायला व्लामिनेक।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
नमस्कार। https://www.jansatta.com/khel/पर आपका स्वागत है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज का फाइनल खेला जा रहा है। मेलबर्न में काफी उमस है, लेकिन बहुत ज्यादा गर्मी नहीं है। इस समय मेलबर्न का तापमान 22 डिग्री के आसपास है। हालांकि, दोपहर तक इसके 27 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। ये परिस्थितियां फाइनल के लिए अच्छी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।