India vs Pakistan (Ind vs Pak) Women’s T20 World Cup Warm up Match Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 21 फरवरी से शुरू होना है। इससे पहले हर टीम 2-2 वॉर्म-अप मैच खेलेगी। भारत का पहला अभ्यास मैच आज यानी 16 फरवरी 2020 को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में होना था, लेकिन यह बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत का दूसरा अभ्यास मैच 18 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। वह मैच भी ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला जाना है।
शनिवार रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी। अंपायरों ने रविवार को कई बार मैदान का मुआयना किया, लेकिन उन्होंने मैच कराने के लिए उसे उपयुक्त नहीं पाया। काफी विचार-विमर्श के बाद यह मैच रद्द करने का फैसला किया गया।
बता दें कि भारतीय महिलाएं यह टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में ही है, क्योंकि वहां उसने ट्राई सीरीज में हिस्सा लिया है। इससे उन्हें स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद भी मिली है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। हालांकि, वह इसके वॉर्म-अप मैचों का लाइव प्रसारण नहीं करेगा। भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
इस बीच भारतीय पुरुष टीम को लेकर एक और अच्छी खबर आई है। इशांत शर्मा अपने टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वे जल्द ही वेलिंगटन में भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से होना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं। इसमें भारतीय महिलाओं ने 9 में जीत हासिल की है। 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है। भारत 2016 से पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारा है।
इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बड़ी खबर आई है। टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया है। हालांकि, आईपीएल की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। आईपीएल के पूरे शेड्यूल के लिए क्लिक करें https://www.jansatta.com/khel/ipl-2020-schedule-mumbai-indians-vs-chennai-super-kings-in-tournament-opener-on-29-march-full-schedule-of-sunrisers-hyderabad-first-game-against-mumbai-indians-on-1-april/1320035/
इस मैच के लिए टॉस का समय 9 बजे तय किया गया था, लेकिन रात में बारिश होने के कारण आउटफील्ड थोड़ी गीली है। इसलिए अब तक टॉस नहीं हो पाया है। अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया है। उन्होंने थोड़ी देर में टॉस के होने की संभावना जताई है।
इस मैच के लिए टॉस का समय 9 बजे तय किया गया था, लेकिन रात में बारिश होने के कारण आउटफील्ड थोड़ी गीली है। इसलिए अब तक टॉस नहीं हो पाया है। अंपायरों ने मैदान का मुआयना किया है। उन्होंने थोड़ी देर में टॉस के होने की संभावना जताई है।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम में आपका स्वागत है। महिला टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। थोड़ी ही देर में टॉस होने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।