दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी के बाद एनेके बॉश (नाबाद 74 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 की रात दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से हराकर उलटफेर किया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया। साउथ अफ्रीका ने टी20 विश्व कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 7 में से 6 विश्व कप फाइनल खेले

दोनों टीमों के बीच महिला टी20 विश्व कप 2023 का फाइनल खेला गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत दर्ज की थी। साल 2009 से अब तक 7 टी20 विश्व कप हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया ने उनमें से 6 जीते हैं और एक में फाइनल में हारा है।

अब रविवार 20 अक्टूबर 2024 को साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।साउथ अफ्रीका ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं बॉश की आठ चौके और एक छक्के वाली 48 गेंद की नाबाद पारी की मदद से 17.2 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बनाकर आस्ट्रेलियाई टीम का 8वीं बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना तोड़ दिया।

बॉश-वोल्वार्ड्ट ने साउथ अफ्रीका के लिये रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका की जीत में कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (42 रन) और एनेके बॉश के बीच दूसरे विकेट के लिए की गई 65 गेंद में 96 रन की आक्रामक साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। बॉश और वोल्वार्ड्ट के बीच यह साझेदारी टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन की साझेदारी है।

वोल्वार्ड्ट ने 37 गेंद में 3 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि तजमिन ब्रिट्स ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंद में 15 रन बनाये। साउथ अफ्रीका के दोनों विकेट एनाबेल सदरलैंड ने झटके। इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद धीमी शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से शुरू हुए महिला टी20 विश्व कप में अब तक सभी 9 सेमीफाइनल खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाये। कप्तान तहालिया मैक्ग्रा ने 27 रन का योगदान दिया। अंत में एलिस पैरी की 23 गेंद में 31 रन और फोबे लिचफील्ड की 9 गेंद में नाबाद 16 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुंचा। साउथ अफ्रीका ने अंत में अंतिम 4 ओवर में 40 रन लुटाये।