दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। इसी कारण दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी है।
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। एलिस पैरी की जगह सोफी मोलिनक्स और सदरलैंड की जगह डेलिस किमिसन को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने टीम में एक बदलाव किया। उसने मारिजाने काप की जगह नेडिन डी क्लर्क को टीम में शामिल किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एशले गार्डनर, राशेल हेंस, सोफी मोलिनक्स, डेलिसा किमिसन, निकोला कैरी, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शट।
दक्षिण अफ्रीका : डेन वैन नीकर्क (कप्तान), लिजले ली, सुने लुस, मिगुन डुप्रीज, लॉरा वोल्वार्ड्ट, कोले ट्रायन, नेडिन डी क्लर्क, त्रिशा चेट्टी (विकेटकीपर), शबनम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। एलिस पैरी की जगह सोफी मोलिनक्स और सदरलैंड की जगह डेलिस किमिसन को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने टीम में एक बदलाव किया। उसने मारिजाने काप की जगह नेडिन डी क्लर्क को टीम में शामिल किया।
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण पिच से गेंदबाजोंं को मदद मिल सकती है। इस कारण से यह फैसला सही माना जा सकता है।
मैदान से कवर हटाया जा चुका है। ग्राउंड्समैन पानी सुखाने का काम लगातार कर रहे हैं। अंंपायर भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। फिलहाल टॉस में देरी हो रही है, लेकिन मैच होने की संभावना बढ़ गई है।
बारिश थमने के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी पर से कवर को हटाया जा रहा है। ग्राउंड्समैन पानी को सुखाने में लगे हैं। अंपायर भी मैदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम यह चाहेगी कि मैच हो ताकि उन्हें फाइनल में पहुंचने का मौका मिले। अगर मैच नहीं हुआ तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीकी की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।