भारतीय महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़़ियों के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की खिलाड़ी बुधवार से शारजाह के शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले तीसरे महिला टी20 चैलेंज में एक दूसरे के खिलाफ अपना कौशल और दमखम दिखाएंगे। इस टूर्नामेंट में चार मैच होंगे। इसमें तीन टीमें मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज, पिछले साल की उप विजेता वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स हिस्सा लेंगी। पहला मुकाबला आज यानी 4 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम सुपरनोवाज ने अब तक पिछले दोनों टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते हैं। उसकी निगाह लगातार तीसरा खिताब जीतने पर टिकी होंगी। हरमनप्रीत पिछले टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने 3 मैचों में से दो में अर्धशतक जमाए। फाइनल में उनकी 37 गेंदों पर 51 रन की पारी ने जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
दूसरी ओर वेलोसिटी की कप्तान मिताली राज भी आगे बढ़कर नेतृत्व करने के लिए तैयार होंगी। पिछले साल आखिरी ओवर में चार विकेट गंवाने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी थी। अब उनकी टीम उसका बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। वेलोसिटी का दारोमदार काफी हद तक 16 साल की शेफाली वर्मा पर टिका रहेगा। उन्होंने महिला टी20 विश्व कप में सर्वाधिक नौ छक्के लगाये थे। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान), चमारी अटापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला सिरीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधति रेड्डी।
वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, लीघ कास्पेरेक, डेनियल वॉट, सुन लूस, जहांआरा आलम।