होबार्ट हरिकेंस ने शनिवार (13 दिसंबर) को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत हासिल करके पहली बार महिला बिग बैश लीग (WBBL) खिताब जीता। इससे पहले होबार्ट हरिकेंस की पुरुष टीम ने पिछले साल बीबीएल का खिताब जीता था हरिकेंस ने सिर्फ 15 ओवर में 138 रनों का आसान लक्ष्य हासिल कर लिया। इसका श्रेय साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लिजेल ली की शानदार पारी को जाता है, जिन्होंने 44 गेंदों में 77 रन बनाए। इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

ली को हाल ही में वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने महिला डब्ल्यूबीबीएल फाइनल मे यह साबित किया कि उनकी गिनती महिला क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक के तौर पर क्यों होती है। ली ने इस पारी के दौरान इतिहास भी रचा। वह महिला बीबीएल फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हेले मैथ्यूज के 61 गेंद पर 69 गेंदों के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

IPL Mock Auction: ग्रीन रहे सबसे महंगे, शॉ को इस टीम ने 5.25 करोड़ में खरीदा; अय्यर को मिले 17.5 करोड़

नट साइवर-ब्रंट से अच्छा साथ मिला

ली शुरू से ही स्कॉर्चर्स की गेंदबाजों पर हावी रहीं। उन्हें नट साइवर-ब्रंट से अच्छा साथ मिला, जिन्हों 27 गेंदों में 35 रनों का अहम योगदान दिया। इससे पहले 16 रन बनाकर डैनी व्याट-हॉज के जल्दी आउट हो गईं। टीम ने 30 गेंदें बाकी रहते 141/2 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने 137 रन बनाए

पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाए थे। स्कॉर्चर्स के लिए सोफी डिवाइन ने 29 गेंदों में 34 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। बेथ मूनी ने 26 गेंदों में 33 रन जोड़े। हीथर ग्राहम ने दो विकेट लिए, लेकिन स्कॉर्चर्स का स्कोर हरिकेंस को चुनौती देने के लिए काफी नहीं था।