थाइलैंड की महिला टीम ने 6 अक्टूबर को 2022 को सिलहट में इतिहास रच दिया। उसने वुमन्स एशिया कप टी20 2022 के 10वें मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। थाइलैंड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की है। इससे पहले दोनों के बीच 2 मैच हुए थे। उसमें से एक में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।
महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों को ही टेस्ट दर्जा हासिल है। इस जीत से पहले थाइलैंड की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में इन देशों में से सिर्फ श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स के खिलाफ ही जीत हासिल कर पाई थी। अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान का नाम भी जुड़ गया है।
थाइलैंड की इस जीत में उसकी ओपनर नत्थाकन चैंथम (Natthakan Chantham) ने अहम भूमिका निभाई। वह 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अलावा कप्तान नरुमोल चायवाई (Naruemol Chaiwai) ने 23 गेंद में 17 रन की पारी खेली। विकेटकीपर नन्नापत कोंचरोएनकाई (Nannapat Koncharoenkai) 24 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 6 चौके की मदद से 64 गेंद में 56 रन बनाए। उनके अलावा निदा डार (22 गेंद, 12 रन), विकेटकीपर मुनीबा अली (14 गेंद, 15 रन) और आलिया रियाज (9 गेंद, नाबाद 10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। कप्तान मारूफ 3, आयशा नसीम 8 और ओमैमा सोहेल 1 रन बनाकर आउट हुईं।
निदा डार ने 26 रन देकर 2 विकेट भी लिए। तुबा हसन ने भी 2 विकेट लिए। नशरा संधू और कायनाम इम्तियाज ने भी एक-एक विकेट लिए। थाइलैंड की ओर से सोर्ननारिन टिप्पोच ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। थिपाचा पुथावोंग भी एक विकेट लेने में सफल रहीं।