IND-W vs BAN-W: वूमेन एशिया कप टी20 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गया। भारत की जीत में टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शानदार नाबाद पारी साथ ही रेणुका सिंह (3 विकेट) और राधा यादव (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी का योगदान रहा। स्मृति ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और महिला टी20आई क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गईं और हरमनप्रीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हरमनप्रीत से आगे निकल गईं स्मृति मंधाना
बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 रन की पारी खेली और उन्होंने ये रन 39 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 9 चौके निकले साथ ही उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 141.03 का रहा। स्मृति अपनी इस नाबाद पारी के बाद महिला टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी बन गईं और हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया।
स्मृति मंधाना के नाम पर अब टी20आई क्रिकेट में 140 मैचों में 3433 रन हो गए हैं जबकि हरमनप्रीत कौर ने अब तक 172 मैचों में 3415 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिताली राज हैं जिन्होंने 89 मैचों में 2364 रन बनाए थे जबकि चौथे स्थान पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्स ने 99 मैचों में 2045 रन बनाए हैं जबकि पांचवें स्थान पर मौजूद शेफाली वर्मा ने 80 मैचों में 1932 रन बनाए हैं।
वहीं भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मैच की बात करें तो इसमें बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और फिर 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 81 का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। भारत ने टी20 प्रारूप में पहली बार बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया जबकि इस प्रारूप में भारत को 4 साल के बाद 10 विकेट से जीत मिली।