India Women vs Thailand Women Semi Final 1: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में थाईलैंड को 74 रन से हराकर महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 74 रन ही बना सकी। थाईलैंड के लिए कप्तान नारुमोल चायवई और नट्टया बूचथम ने 21-21 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 3 विकेट लिए। इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 148 रन बनाए। शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम फाइनल में शनिवार को सेमीफाइनल 2 की विजेता टीम से भिड़ेगी। यह मैच गुरुवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होना है। भारत ने महिला एशिया कप इतिहास में लगातार 8वीं बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा के अलावा जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए।

थाईलैंड की शुरुआत खराब रही

149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की शुरुआत खराब रही और दीप्ति शर्मा ने पारी के तीसरे ओवर में ओपनर नन्नापत कोंचरोएनकाई को पांच रन पर आउट कर दिया। पारी के पांचवें ओवर में दीप्ति ने नत्थाकन चैंथम को पवेलियन भेजा। उन्होंने पूजा वस्त्राकर को डीप मिड-विकेट पर आसान कैच थमा दिया। दीप्ति ने अपने आखिरी ओवर में सोरनारिन टिप्पोच को पांच रन पर आउट कर पारी का तीसरा विकेट हासिल किया। इसके बाद रेणुका सिंह ने पारी के 8वें ओवर में चनिदा सुथिरुआंग को आउट कर करके थाईलैंड की कमर तोड़ दी।

राजेश्वरी गायकवाड़ ने थाईलैंड की टीम को लगातार दो झटके दिए

15 ओवर के बाद थाईलैंड की टीम का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन था और वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। नट्टया बूचथम ने 29 गेंद पर 21 बनाकर स्नेह राणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुई। राजेश्वरी गायकवाड़ ने थाईलैंड की टीम को लगातार दो झटके दिए। कप्तान नारुमोल चायवाई को 21 रन पर और फन्निता माया को शून्य पर आउट किया।

शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की अच्छी बल्लेबाजी

इसके बाद थाईलैंड का स्कोर 72/8 हो गया। अंतिम दो ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने थाईलैंड के बल्लेबाजों को सिर्फ 2 रन बनाने दिया और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 74-9 रन बना सकी। इससे पहले शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी से भारत को थाईलैंड के खिलाफ 148/6 का स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। लिए शैफाली ने 42 जबकि हरमनप्रीत ने 36 रन बनाए। थाईलैंड के लिए सोरनारिन टिप्पोच ने तीन जबकि थिपाचा पुथावोंग, फन्निता माया और नट्टाया बूचथम ने एक-एक विकेट हासिल किया।