Pakistan Women vs Sri Lanka Women Semi Final 2: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को महिला एशिया कप टी20 के दूसरे सेमीफाइनल में 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। उसका खिताबी मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम से होगा। टीम 14 साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर 122 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान की टीम को एक समय 18 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत थी और उसके 7 विकेट हाथ में थे। ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 18 नें ओवर में सुगंदिका कुमारी ने कप्तान बिस्माह महरूफ को 40 रन पर आउट किया और सिर्फ 5 रन दिए। अगले ओवर में इनोका राणावीरा ने 4 रन दिए और एक विकेट झटक लिया।

बिस्माह महरूफ ने 42 रन बनाए

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। अचिनी कुलसुरिया ने सिर्फ 7 रन दिए। पाकिस्तान की ओर से बिस्माह महरूफ 42 के अलावा निदा डार ने 26 रन बनाए। इसके अलावा मुनिबा अली ने 18 रन बनाए। श्रीलंका के लिए इनोका राणावीरा ने 4 ओर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा सुगंदिका कुमारी और कविशा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिए।

श्रीलंका की ओर से हर्षिता मदवि ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए

इससे पहले श्रीलंका की ओर से हर्षिता मदवि ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके अलावा अनुष्का संजीवनी ने 26 रन बनाए। निलाक्षी डी सिल्वा ने 14 और हसिनी परेरा ने 13 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधु ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं सादिया इकबाल, निदा डार, ऐमन अंवेर ने 1-1 विकेट झटका। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका की टीम शनिवार को फाइनल मैच खेलेगी।