इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वूमेन एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के एकमात्र मुकाबले की पहली पारी में मेजबान इंग्लिश टीम की ओपनर बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में दोहरा शतक लगाया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। वहीं भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी मिताली राज हैं।

317 गेंदों पर टैमी ब्यूमोंट ने पूरा किया दोहरा शतक

इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 473 रन के जबाव में 463 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज टैमी रही और उन्होंने 331 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौकों की मदद से 208 रन बनाए। उन्होंने अपना दोहरा शतक 317 गेंदों पर पूरा किया और इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं तो वहीं वो ऐसा करने वाली दुनिया की 8वीं महिला क्रिकेटर बनीं। ये टैमी के टेस्ट क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी रही।

टैमी अब महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने के मामले में इंग्लैंड की पहली खिलाड़ी बन गईं और उन्होंने एलिजाबेथ स्नोबेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 88 साल पहले यानी 1935 में इंग्लैंड के लिए 189 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली थी। इसके अलावा टैमी अब ओवरऑल महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गईं। महिला टेस्ट क्रिकेट में टैमी से पहले सात अन्य खिलाड़ी 200 रन का आंकड़ा छू चुकी हैं।

महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी

क्रिस्टी बॉन्ड- न्यूजीलैंड
जोआन ब्रॉडबेंट- ऑस्ट्रेलिया
मिशेल गोस्जको- ऑस्ट्रेलिया
करेन रोल्टन- ऑस्ट्रेलिया
मिताली राज- भारत
किरण बलूच- पाकिस्तान<br>एलिस पेरी- ऑस्ट्रेलिया
टैमी ब्यूमोंट- इंग्लैंड

महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तानी खिलाड़ी के नाम

महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का व्यक्तिगत रिकॉर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ी किरण बलूच के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 242 रन की पारी खेली थी। वहीं भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक मिताली राज ने लगाया था और उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन की पारी खेली थी और वो इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वहीं तीसरे नंबर पर नाबाद 213 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी मौजूद हैं।

महिला टेस्ट क्रिकेट में तीन सर्वाधित बड़ा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज

किरण बचूल- 242 रन
मिताली राज- 214 रन
एलिस पेरी- 213 रन