भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उसकी अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम की रीढ़ माना जाता हैं। मौजूदा टी20 महिला वर्ल्ड कप में भी वह अभी तक भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देती आ रही हैं। गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी मिताली राज ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में खास योगदान दिया। अपनी इस पारी के साथ ही मिताली राज एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हैं, जहां तक अभी भारतीय क्रिकेट का कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच सका है। दरअसल मिताली राज टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली राज के टी20 क्रिकेट में 2283 रन हो गए हैं, जो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों से भी ज्यादा हैं।
आईसीसी ने भी एक ट्वीट कर मिताली राज की इस शानदार उपलब्धि की जानकारी दी है। बता दें कि मिताली राज 2283 रनों के साथ जहां शीर्ष पर काबिज हो गई हैं, वहीं रोहित शर्मा के खाते में 2207 रन हैं और वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इनके बाद कप्तान विराट कोहली के 2102 रन हैं। चौथे पायदान पर मिताली राज की ही साथी और भारतीय महिला क्रिकेट की एक और स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर का नाम है। जिनके खाते में 1827 रन हैं। हरमनप्रीत के बाद सुरेश रैना (1605) और एमएस धोनी (1487) का नंबर आता है।
गौरतलब है कि गुरुवार को आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। इस मैच में मिताली राज ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इस मैच में अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकीं और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन बना सकी। मिताली राज के अलावा स्मृति मंधाना ने 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के लिए यह स्कोर भी बड़ा साबित हुआ और भारतीय टीम ने 52 रनों से मैच जीत लिया। आयरलैंड की पूरी टीम सिर्फ 93 रन बना सकी। भारत की तरफ से राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी मिताली राज ने शानदार 56 रन बनाए थे और उस मैच में भी भारत की जीत की सूत्रधार रही थीं।