Women World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मुकाबला साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी और अंकतालिका में पहले नंबर पर रहेगी साथ ही सेमीफाइनल में उसका सामना भारत के साथ होगा।

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच में प्रोटियाज की जीत की दुआ करेंगे भारतीय

दरअसल अंकतालिका में भारतीय टीम अभी 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर है और उसे एक मैच अभी बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारत को इस मैच में जीत मिले या फिर हार वो दोनों ही स्थिति में चौथे नंबर पर ही रहेगी और सेमीफाइनल में भारत को अंकतालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक अपराजित रही है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब वो मैदान पर उतरेगी तब भारतीय फैंस कंगारू टीम की हार की दुआ करेंगे। इसकी वजह काफी दमदार है क्योंकि अगर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो ये टीम 12 अंक के साथ पहले स्थान पर आ जाएगी और फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

वहीं दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया तो ये टीम 13 अंक के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर बनी रहेगी और भारत को कंगारू टीम के भिड़ना होगा। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होता है तो कुछ भी हो सकता है। कंगारू टीम से मैच में भारत को हार भी मिल सकती है क्योंकि लीग मैच में ये टीम भारत को हरा चुकी है।

वैसे लीग मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से भी हार मिली थी, लेकिन इस टीम को टीम इंडिया हरा सकती है। ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होने की स्थिति में भारत को जीत मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है, हालांकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, लेकिन कंगारू टीम काफी मजबूत है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका या फिर ऑस्ट्रेलिया में से किससे भिड़ना होगा इसका पता शनिवार रात को लग जाएगा।