श्रीलंका ने सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के अपराजित रहने के क्रम को बिगाड़ दिया, जबकि नाइजीरिया ने करीबी मुकाबले में आयरलैंड को हराया। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 सुपर सिक्स चरण का अंतिम दिन कुआलालंपुर में खेला गया। नाइजीरिया ने ग्रुप 2 में तीसरा स्थान हासिल करने के लिए आयरलैंड का सामना किया और छह रन के मामूली अंतर से अंतिम क्षणों में जीत हासिल की।
ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका से हुआ। ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य सेमीफाइनल से पहले अपनी लय बरकरार रखना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। श्रीलंका को 99 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और केवल 87 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई।
लिमंसा तिलकरत्ने बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका जीत हासिल करने के बाद भी U19 महिला टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा। हालांकि, साल 2014 में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे तिलकरत्ने दिलशान की बेटी लिमंसा तिलकरत्ने ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
श्रीलंका ने 8 विकेट पर बनाये 99 रन
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में सुपर सिक्स ग्रुप 1 का 12वां मैच ऑस्ट्रेलिया महिला और श्रीलंका महिला टीमों के बीच खेला गया। मलेशिया में बंगी के के यूकेएम-वाईएसडी क्रिकेट ओवल में खेले गये इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन ही बना पाई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कम होने के कारण श्रीलंकाई टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।
लिमंसा के पिता के पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता
श्रीलंका की ओर से लिमंसा तिलकरत्ने ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली काओइमहे ब्रे (Caoimhe Bray) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन दिये। इससे पहले 6 गेंद में 6 रन बनाकर नाबाद रही थीं। 9 अप्रैल 2008 को जन्मीं लिमंसा बाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग स्पिनर हैं। खास यह है कि लिमंसा तिलकरत्ने के पिता तिलकरत्ने दिलशान ने 24 फरवरी 2024 को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता हासिल की थी।
श्रीलंका की अच्छी रही थी शुरुआत
श्रीलंका की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज संजना कविंदी और सुमुदु निसानसाला ने पावरप्ले की समाप्ति के समय टीम का स्कोर 36/0 पहुंचा दिया। हालांकि, लिली बैसिंगथवेट ने साझेदारी को तोड़ा। टेगन विलियमसन ने कविंदी को आउट किया। इससे 10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 56 रन हो गया। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने नियंत्रण बनाए रखा। उसने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए कोई बड़ी साझेदारी नहीं होने दी और श्रीलंका को 99 रन पर रोक दिया। बैसिंगथवेट ने 3 विकेट चटकाए, जबकि विलियमसन और हसरत गिल ने दो-दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
रन चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने शुरुआत में ही 3 विकेट खो दिये। इसके बाद काओइमहे ब्रे और एलेनोर लारोसा ने 41 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन निचला क्रम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। श्रीलंका के लिए चामुदी प्रबोदा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। प्रमुदी मेथसारा और असेनी थलागुने ने भी 2-2 विकेट लेकर प्रभावित किया।