एक ऐसा टी20 मैच जहां जब एक टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो महज 20 ओवर में 427 रन बना डाले, विपक्षी टीम केवल एक ही विकेट झटक पाई। छक्के-चौकों की बरसात हुई। विपक्षी टीम केवल 15 ओवर ही खेल पाई और 63 रन पर सिमट गई। इस एक मैच में 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गए।

यह अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला चिली और अर्जेंटीना की महिला टीमों के बीच खेला गया। अर्जेंटीना पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में उन्होंने 427 रन बना डाले। टीम के लिए लुसिया टेलर ने 169, अलर्बटीना गलान ने 145 और मारिया कास्टनेरस ने 40 रन की पारी खेली। वहीं चिली की टीम में केवल एक ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार सकी और उसे सात बल्लेबाज डक हुए।

मैच में बने रिकॉर्ड्स

  • अर्जेंटीना का 427 रन का टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाहरेन की महिला टीम के नाम था जिन्होंने 318 रन बनाए थे।
  • अर्जेंटीना ने यह मैच 364 रन से अपने नाम किया। यह इस फॉर्मेट की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नेपाल की पुरुष टीम के नाम था। उन्होंने एशियन गेम्स के मुकाबले में मंगोलिया को 273 रन से हराया था।
  • इस मुकाबले में चिली 73 एक्सट्रा रन दिए हैं। वहीं इससे पहले रोमानिया की महिला टीम ने 72 रन दिए थे।
  • लुसिया टेलर ने अर्जेंटीना के लिए 169 रन बनाए। यह महिला टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बाहरेन की एचएम रासंगिका के नाम था जिन्होंने नाबाद 161 रनों की पारी खेली थी।
  • लुसिया ने इस मैच में छक्के और चौके मिलाकर 108 रन बनाए। जबकि उन्हीं की साथी ए ग्लान ने इसी मैच में बाउंड्री (छ्क्के और चौके) से 92 बनाए।
  • चिली की ओयरार्स ने इस मुकाबले में 92 रन दिए जो कि महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा है। यह रिकॉर्ड पहले माली की ओ सो के नाम था जिन्होंने उगांडा के खिलाफ 82 रन लुटाए थे।
  • यह मैच चिली की जेए मिरांडा का 10वां मुकाबला है। वह इस देश के लिए 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलनी वाली महिला खिलाड़ी हैं।
  • इस मैच की दोनों पारियों में एक भी छक्का नहीं लगा। बिना छक्के लगाए यह टी20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।