भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की तर्ज पर महिलाओं के लिए 2023 में टी20 फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता कराएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने इसे महिला टी20 लीग (Women’s T20 League) का नाम दिया है। इसमें पांच टीमें रहेंगी। पांच टीमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। महिला टी20 लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों (Women Cricketers) के लिए फरवरी 2023 में नीलामी (Auction) का आयोजन किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों के लिए नीलामी के लिए पंजीकरण करने की समय सीमा 26 जनवरी की शाम 5 बजे तक है।
बीसीसीआई (BCCI) की ओर से भारतीय खिलाड़ियों के साथ साझा किए गए ‘गाइडेंस नोट फॉर इंडियन प्लेयर्स’ नामक दस्तावेज में कैप्ड (Capped) भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेस प्राइस (आरक्षित मूल्य) 30 लाख, 40 लाख और 50 लाख रुपए तय किया गया है। अनकैप्ड (जिसने सीनियर लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया हो) खिलाड़ियों के लिए यह रकम 10 लाख और 20 लाख रुपए है। दस्तावेज में कहा गया है कि खिलाड़ियों से अपेक्षा की जाती है कि वे महिला टी20 लीग (Women’s T20 League) के लिए सीधे अपने संबंधित राज्य संघों के साथ पंजीकरण कराएं, न कि एजेंट्स या मैनेजर्स के माध्यम से।
पिछले साल फरवरी में तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में शुरू होगा। अगस्त में बीसीसीआई (BCCI) ने मार्च के लिए एक विंडो तय की थी। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट को समायोजित करने के लिए महिलाओं के घरेलू कैलेंडर को आगे बढ़ाया, जो आमतौर पर नवंबर से अप्रैल तक चलता है।
जब से डब्ल्यूआईपीएल (WIPL) शुरू करने की औपचारिक घोषणा हुई है, तब से पुरुष आईपीएल (Men’s IPL) की कई टीमें उन खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए टैलेंट स्काउट भेज रही हैं जिन्हें वे महिला टूर्नामेंट के लिए संभावित रूप से साइन (अगर उन्हें फ्रेंचाइजी के मालिक होने का अधिकार मिलता है) कर सकती हैं। माना जाता है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फ्रेंचाइजीस प्रतियोगिता में एक-एक टीम खरीदने की इच्छुक हैं।
साल 2017 में एकदिवसीय विश्व कप में भारत के उपविजेता रहने के बाद से महिला आईपीएल के शुरू होने की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब 2020 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची तो इसे और गति मिली। पिछले महीने, बीसीसीआई ने प्रस्तावित पांच टीमों के टूर्नामेंट के लिए 2023-27 से मीडिया अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं।