वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज प्रदर्शनी मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया। सुपरनोवाज ने पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। सुपरनोवाज ने इस लक्ष्य को मैच की आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सुपरनोवाज के लिए डेनियल व्याट ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मिताली राज ने 22 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत ने 21 रनों का योगदान दिया। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से पूनम यादव औ सुजी बेट्स ने दो-दो विकेट लिए। झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता मिली। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए।
जमियास रोड्रिगेज ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रनों की पारी खेली। दीप्ती शर्मा ने 22 गेंदों में 21 रन बनाए। कप्तान स्मृति मंधाना ने 14 रनों का योगदान दिया। शिखा पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहीं। सुपरनोवाज की ओर से मेगन शट और एलिसा पेरी ने दो-दो विकेट लिए। अनुजा पाटिल और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक सफलता मिली।
IPL 2018 Live Score, SRH vs CSK Playing 11 for Today Match
मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports HD, Star Sports हिंदी और Star Sports अंग्रेजी पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी।
टीमें :
ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलीसा हीले (विकेटकीपर), सूजी बेत्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमीमाह रोड्रिगेज, डेनियल हेजल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डेलन हेमलता
सुपरनोवास : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल वैट, मिताली राज, मेग लानिंग, सोफी डेविने, एलीसे पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वास्त्राकार, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।
Highlights
सुपरनोवास ने 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। टीम ने मैच की आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की।
ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए।
पूजा अपने दूसरे ओवर में। बेट्स ने पहली बॉल पर सिंगल लिया। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर जेमिमा ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। चौथी बॉल बेट्स ने चौके के लिए भेजी। लास्ट दो बॉल डॉट। इस ओवर से कुल 6 रन बने। ट्रेलब्लेजर्स- 71/4 (11)
एलिस पैरी अपना दूसरा ओवर डालती हुईं। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद तीन गेंदों पर सिंगल। पांचवीं बॉल डॉट। लास्ट बॉल पर जेमिमा ने फाइन लेग की दिशा में चौका जड़ा। ट्रेलब्लेजर्स- 65/4 (10)
ट्रेलब्लेजर्स ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। बेट्स 11 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुई हैं। टीम इस वक्त 5.57 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही हैं।
पूजा वस्त्राकार अपने पहले ओवर में। पहली बॉस डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं। अगली डिलीवीरी वाइड। चौथी और पांचवीं बॉल डॉट। लास्ट बॉल पर दीप्ति ने सिंगल निकाला। ट्रेलब्लेजर्स- 49/3 (8)
अनुजा अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर दीप्ति शर्मा ने फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया। अगली बॉल पर सिंगल। पांचवीं गेंद पर बेट्स ने बाउंड्री जड़ी। इस ओवर से कुल 10 रन। ट्रेलब्लेजर्स- 38/3 (5)
मेगन शट अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर वेदा कृष्णमूर्ति ने बेथ मूनी का कैच लपका। इसी के साथ ट्रेलब्लेजर्स को तीसरा झटका लग चुका है। दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी के लिए आ चुकी हैं। इस ओवर से कुल 3 रन। ट्रेलब्लेजर्स- 28/3 (4)
एलिस पैरी को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल पर मंधाना ने चौका लगाया। अगली बॉल डॉट। तीसरी गेंद पर मंधाना का कैच हरमनप्रीत ने लपका। क्रीज पर बेथ मूनी आ चुकी हैं। ट्रेलब्लेजर्स- 25/2 (2)
ट्रेलब्लेजर्स की ओर से स्मृति मंधाना और एलिस हेली क्रीज पर आ चुकी हैं। गेंद अनुजा पाटिल के हाथों में। पहली ही बॉल पर हेली ने चौके के साथ मैच की शुरुआत की। अगली बॉल पर डबल। तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं। इस ओवर से कुल 12 रन बने। ट्रेलब्लेजर्स- 12/0 (1)
आईपीएल में सुपरनोवा की कप्तानी करने जा रहीं हरमनप्रीत कौर ने बीते सोमवार (21 मई, 2018) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह बहुत उत्साहित हैं और लंबे समय से किसी टूर्नामेंट की तरह आईपीएलल खेलने के लिए इंतजार कर रही थीं। सुपरनोवा की कप्तान ने आगे कहा कि वह बहुत खुस हैं कि उन्हें मंगलवार को वह अवसर मिलेगा जब वह आखिरकार आईपीएल मैच खेलेंगी।