भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्‍तान रितु रानी को रियो ओलंपिक खेलों के कैंप से वापस भेज दिया गया है। टीम का कैंप बेंगलुरु में चल रहा है और रियो जाने वाली टीम का एलान 12 जुलाई को किया जाएगा। टीम के एक वरिष्‍ठ सदस्‍य ने बताया कि रितु को कोचिंग स्‍टाफ ने कैंप छोड़कर जाने को कहा। बताया जा रहा है कि कोच नील हावगुड रितु की फिटनेस से नाखुश थे। यह भी खबर है कि रितु ने एक जुलाई को पंजाबी सिंगर हर्ष शर्मा से सगाई की थी।

एक वरिष्‍ठ खिलाड़ी के अनुसार कोच इस बात से भी नाराज थे कि सगाई के लिए उन्‍होंने कैंप छोड़ दिया था। कोच का मानना है कि यह गैर पेशवराना तरीका है। इसलिए जब रितु कैंप में वापस आईं तो उन्‍हें जाने को कह दिया गया।

वहीं कोचिंग स्‍टाफ के एक सदस्‍य ने बताया कि रितु की खराब फॉर्म और व्‍यवहार के चलते उन्‍हें निकाला गया। उन्‍होंने बताया, ”यह बात सही है कि रितु ओलंपिक टीम में नहीं हैं। उनका निष्‍कासन दो बातों के आधार पर हुआ है। उनका प्रदर्शन और उनका व्‍यवहार। उसे समय-समय पर चेताया गया और बताया गया कि प्रदर्शन में सुधार करना होगा लेकिन उन्‍होंने ऐसा नहीं किया। रितु ने गुरुवार को कैंप छोड़ दिया।”

वहीं रितु के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को राजनीति और पक्षपात के कारण हटाया गया। उनका कहना है कि रितु ने चार साल तक टीम का नेतृत्‍व किया। अब जबकि सबसे महत्‍वपूर्ण समय है तो उसे बाहर कर दिया गया। अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उसका नाम अर्जुन पुरस्‍कार के लिए भेजा गया। अब खराब प्रदर्शन की बात करना शक पैदा करता है।