बिग बैश लीग (Big Bash League) 2020-21 के 10वें मैच में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न रेनीगेड्स को 6 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। उसके 4 मैचों में अब 11 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मेलबर्न स्टार्स है। उसके 3 मैचों में 10 अंक हैं। होबार्ट हरिकेंस की इस जीत में बेन मैकडरमोट ने बल्ले और स्कॉट बोलैंड ने बॉल से शानदार खेल दिखाया।

स्कॉट बोलैंड ने जहां किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 विकेट भी झटके। वहीं, मैकडमोट ने चौके-छक्के की बारिश करते हुए 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 5 छक्के लगाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मेलबर्न रेनीगेड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 161 रन बना मैच अपने नाम कर लिया।

मेलबर्न रेनीगेड्स की शुरुआत खराब हुई। उसके दोनों ओपनर महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर सैम हार्पर और रिली रोसोऊ ने तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। हार्पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 गेंद में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।

रोसोऊ ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 40 गेंद में 59 रन बनाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 12 गेंद में 14 और बियू वेबस्टर ने 8 गेंद में 10 रन बनाए। होबार्ट हरिकेंस की ओर से जेम्स फॉकनर, रिले मेरेडिट्थ और नॉथन एलिस ने क्रमशः 30, 29 और 28 रन देकर एक-एक विकेट लिए।

होबार्ट हरिकेंस की भी शुरुआत खराब रही। उसका पहला विकेट 2 रन के स्कोर पर गिर गया। विल जैक्स भी रन चुराने के चक्कर में 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बेन मैकडरमोट ने पहले पीटर हैंड्सकॉम्ब और फिर कॉलिन इनग्राम के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारियां की और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

इसके बाद टिन डेविड के साथ 5 विकेट के लिए 24 गेंद में 38 रन की नाबाद साझेदारी की और टीम के सिर जीत का सेहरा बांध दिया। मेलबर्न रेनीगेड्स की ओर से जोश लालोर, केन रिचर्डसन और नूर अहमद ने क्रमशः 44, 35 और 27 रन देकर 1-1 विकेट लिए। होबार्ट हरिकेंस का अगला मुकाबला अब 27 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट से होगा। वहीं, मेलबर्न रेनीगेड्स 26 दिसंबर को सिडनी थंडर से भिड़ेगी।