IPL 2018, SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में मंगलवार (22 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर-1 का मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले चेन्नई को शून्य के स्कोर पर शेन वॉट्सन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पारी के चौथे ओवर की लगातार दो गेंदों पर सिद्धार्थ कौल ने सुरेश रैना (22) और अंबाती रायडू (0) को पवेलियन भेज चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया। बल्लेबाजी के लिए धोनी (9) मैदान पर आए और बेहद धीमी शुरुआत की। ऐसा लगा कि माही टीम को संभालेंगे लेकिन राशिद खान की गुगली ने उन्हें बोल्ड कर दिया। धोनी के पवेलियन लौटने के बाद कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। ब्रावोने1 गेंदों में 7 रनों की पारी खेली। वहीं जडेजा ने 5 गेंदों में 3 रन, दीपक ने 6 गेंदों में 10 रन, हरभजन सिंह ने 9 गेंदों में 2 रन और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 5 गेंदों में 15 रन बनाए। मैच के हीरो रहे डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए।
हैदराबाद को मैच की पहली ही गेंद पर शिखर धवन (0) के रूप में बड़ा झटका लगा। धवन दीपक चहर की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी और केन विलियमसन ने कुछ तेज शॉट खेले और टीम को उबारने की कोशिश की। गोस्वामी 12, जबकि कप्तान विलियमसन 24 रन बनाकर आउट हुए। हालात ये रहे कि टीम को 50 रन पर ही 4 झटके लग गए। हालांकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए, जिसके दम टीम ने 140 रन का लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा। विपक्षी टीम की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा दीपक चहर, लुंगी नगिडी, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता हाथ लगी। (यहां देखें SRH vs CSK मुकाबले का फुल स्कोरकार्ड)
आखिरी ओवर में सीएसके को 6 रन चाहिए। स्ट्राइक पर होंगे प्लेसिस। गेंदबाजी करेंगे भुवनेश्वर कुमार। पहली ही गेंद पर प्लेसिस ने छक्का लगाकर चेन्नई को दो विकेट से जीत दिला दी।
18वें ओवर की गेंद ब्राथवेट को थमाई गई हैं। पहली गेंद पर हरभजन ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर प्लेसिस ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर प्लेसिस के बल्ले से निकला 6 रन। इसी के साथ प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चौथी गेंद पर प्लेसिस ने चौका लगाया। पांचवी गेंद पर रन आउट की अपील। थर्ड अंपायर का फैसला आउट। हरभजन सिंह 2 रन बनाकर आउट। ओवर की आखिरी गेंद पर प्लेसिस ने चौका लगाया। चेन्नई का स्कोर 117 रन 8 विकेट के नुकसान पर।
राशिद खान अपने आखिरी ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। हरभजन स्ट्राइक पर। तीसरी,चौथी, पांचवीं और छठी बॉल डॉट। इस ओवर से कुल 1 रन। चेन्नई- 93/7 (16)
चेन्नई ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। दीपक चहर 3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फाफ डू प्लेसिस 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। चेन्नई इस वक्त 5.71 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। किंग्स को जीत के लिए 60 रन की दरकार है।
राशिद खान अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर ब्रावो, धवन के हाथों कैच। सीएसके की आधी टीम पवेलियन में लौट चुकी है। बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा मैदान पर आ चुके हैं। चेन्नई- 61/5 (12)
राशिद खान अपने तीसरे ओवर में। पहली तीन बॉल पर कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर सिंगल। पांचवीं बॉल डॉट। अगली गेंद पर एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 2 रन। चेन्नई को जीत के लिए 60 गेंदों में 90 रन की दरकार। चेन्नई- 50/4 (10)
चेन्नई ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। महेंद्र सिंह धोनी 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फाफ डू प्लेसिस 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। चेन्नई इस वक्त 5.2 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। किंग्स को जीत के लिए 100 रन की दरकार है।
भुवनेश्वर कुमार अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। धोनी स्ट्राइक पर। अगली पांच गेंदों पर कोई रन नहीं। धोनी 7 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके हैं। चेन्नई इस वक्त 5 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है। चेन्नई- 25/3 (5)
भुवनेश्वर कुमार अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर प्लेसिस ने डबल लिया। अगली गेंद पर सिंगल। इस ओवर से कुल 6 रन बने। चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही है।चेन्नई- 20/1 (3)
चेन्नई की ओर से शेन वॉट्सन और फाफ डू प्लेसिस क्रीज पर आ चुके हैं। पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर वॉट्सन विकेटकीपर के हाथों कैच आउट। क्रीज पर सुरेश रैना आ चुके हैं। इस ओवर से कुल 1 रन। चेन्नई- 1/1 (1)
शार्दुल ठाकुर पारी का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। अगली डिलीवरी वाइड। तीसरी बॉल पर ब्रैथवेट ने छक्का जड़ा। चौथी बॉल पर चौका। अगली डिलीवरी वाइड। पांचवीं बॉल पर ब्रैथवेट ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर रन आउट। हैदराबाद ने 140 रन का टारगेट दिया।
लुंगी नगिडी अपने चौथे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी गेंद पर सिंगल। लास्ट दो बॉल पर सिंगल। 19 ओवर में हैदराबाद 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना चुका है।
ड्वेन ब्रावो अपने आखिरी ओवर में। पहली दो डिलीवरी वाइड। अगली दो गेंदों पर सिंगल। तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। इस ओवर से कुल 6 रन बने। हैदराबाद को आखिरी तीन ओवरों में हाथ खोलने होंगे। हैदराबाद- 98/6 (17)
ब्रावो अपना तीसरा ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। अगली डिलीवरी वाइड। दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर सिंगल। पांचवीं गेंद पर पठान ने स्वीपर कवर की दिशा में चौका लगाया। लास्ट बॉल पर पठान का कैच ब्रावो ने लपका। इसी के साथ हैदराबाद को छठा झटका लगा। हैदराबाद- 88/6 (15)
शार्दुल ठाकुर अपने दूसरे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर ब्रैथवेट ने सिंगल निकाला। लास्ट गेंद पर पठान ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 6 रन बने। हैदराबाद- 75/5 (13)
दीपक चहर अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल डॉट। इस ओवर में 2 वाइड के साथ कुल 3 रन बने। दीपक ने अपने स्पेल में कुल 31 रन देकर 1 विकेट झटका। हैदराबाद- 67/4 (11)
हैदराबाद ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। यूसुफ 8, जबकि मनीष पांडे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद इस वक्त 6.78 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
ब्रावो अपने पहले ओवर में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। चौथी बॉल पर शाकिब विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट। इसी के साथ हैदराबाद को चौथा झटका लग चुका है। क्रीज पर यूसुफ पठान आ चुके हैं। हैदराबाद- 51/4 (7)
शार्दुल ठाकुर को तीसरे गेंदबाज के रूप में लगा दिया गया है। पहली बॉल पर विलियमसन ने डबल लिया। अगली गेंद पर विलियमसन, धोनी के हाथों कैच। मैदान पर शाकिब अल हसन आ चुके हैं। इस ओवर से कुल 7 रन। हैदराबाद- 41/3 (5)
दीपक चहर अपना दूसरा ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर विलियमसन ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका निकाला। एक बार फिर दीपक दिशा से भटके और धोनी ने रन आउट का मौका मिस किया। इस गेंद पर तीन रन। पांचवीं गेंद पर सिंगल। हैदराबाद- 28/1 (3)
हैदराबाद की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी क्रीज पर आ चुके हैं। गेंद दीपक चाहर के हाथों में। पहली ही गेंद पर शिखर धवन बोल्ड। मैदान पर केन विलियमसन आ चुके हैं। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। चौथी बॉल पर विलियमसन ने डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया। अगली गेंद पर फिर से चौका। लास्ट गेंद पर फाइन लेग की दिशा में फोर। हैदराबाद- 12/1 (1)
इस मैच में सुपर किंग्स का पलड़ा थोड़ा भारी हो सकता है जिसने ग्रुप चरण में दोनों मैचों में सनराइजर्स को हराया और पिछले मैच में भी जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कल रात पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया। दूसरी ओर सनराजइर्स लगातार तीन मैच हार चुके हैं। चेन्नई ने ही सनराइजर्स के छह मैचों के विजय अभियान पर 13 मई को पुणे में रोक लगाते हुए उसे आठ विकेट से हराया था।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर।
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल-हसन, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा।
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ये मैच बेहद रोमांचक होगा। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं हारने वाली टीम को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा। वैसे दोनों ही टीमें यहीं से जीतकर सीधे फाइनल में जाना चाहेंगी।