मां बनने के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी करने के तीन महीने के भीतर ही एलिना स्वितोलिना ने मंगलवार को शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से हराकर विम्बलडन 2023 में महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली। यूक्रेन की 28 साल की एलिना स्वितोलिना ने पिछले साल अक्टूबर में बेटी को जन्म दिया था। एलिना स्वितोलिना ने इस साल अप्रैल में डब्ल्यूटीए टूर से टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी।

स्वितालिना को मिला वाइल्ड कार्ड

फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें विम्बलडन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। स्वितोलिना ने मैच के बाद कहा, ‘अगर कोई टूर्नामेंट के शुरू में मुझसे कहता कि मैं विश्व की नंबर एक खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाऊंगी तो मैं उसे अति उत्साही कहती।’ चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्वियातेक ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में अपना तीसरा खिताब जीता था, लेकिन वह विम्बलडन में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

मार्केटा वांद्रोसोवा से होगा सामना

स्वितोलिना का अगला मुकाबला मार्केटा वांद्रोसोवा से होगा, जिन्होंने अंतिम सेट में लगातार पांच गेम जीतकर चौथी वरीय जेसिका पेगुला को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। चेक गणराज्य की बाएं हाथ की खिलाड़ी वांद्रोसोवा तीसरे सेट में 1-4 से पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। वांद्रोसोवा ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बस प्रत्येक गेम में बने रहना चाहती थी। यह काफी तेजी से बदल सकता है। वह (पेगुला) दूसरे सेट में बहुत बेहतर खेली। उसने आज मुझे कड़ी टक्कर दी।’’

क्वार्टरफाइल में पहुंची रोहन बोपन्ना -मैथ्यू एबडेन

भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने मंगलवार को यहां रीज स्टैल्डर और डेविड पेल की जोड़ी को हराकर विम्बलडन चैंपियनशिप के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दो घंटे, 19 मिनट तक चले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका के स्टैल्डर और नीदरलैंड के पेल की जोड़ी को 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया। बोपन्ना और एबडेन का अगला मुकाबला नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस की जोड़ी से होगा।