विंबलडन 2024 के फाइनल में स्पेन के 21 वर्षीय खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने रविवार (14 जुलाई) को सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर खिताब की रक्षा की। 2023 में भी उन्होंने सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी को हराया था। पिछली बार मुकाबला पांच सेट तक चला था। इस बार अल्काराज ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। वह एक के बाद एक फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने वाले छठे पुरुष खिलाड़ी बन गए।
अल्काराज की शानदार जीत का अंदाजा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से लगाया जा सकता है। उन्होंने लिखा, ” अब से टेनिस पर एक ही राज करेगा, वो है अल्काराज। विश्व स्तरीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सीधे सेटों में विंबलडन फाइनल जीतना कोई मजाक नहीं है। ऐसा लगता है कि इस तरह की स्पीड, पावर, प्लेसमेंट और एनर्जी आने वाले वर्षों में कार्लोस अल्काराज के लिए फायदेमंद होने वाली है। नोवाक जोकोविच को शालीनता और जीत और हार में खुद को इस तरह से पेश करने के लिए सलाम। मेरे लिए यही एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।”
‘बिग 3’ के युग का अंत?
विंबलडन फाइनल में 37 वर्षीय जोकोविच की 21 वर्षीय कार्लोस अल्काराज से 6-2, 6-2, 7-6 से हार से टेनिस के स्वर्णिम काल यानी ‘बिग 3’ के युग का अंत हो सकता है। रोजर फेडरर रिटायर हो चुके हैं और राफेल नडाल का करियर लगभग खत्म हो चुका है। इस बीच रविवार को इस बात के पर्याप्त संकेत दिखे कि जोकोविच भी अपने शानदार करियर के अंतिम स्टेज में हो सकते हैं।
हो सकता है कि जोकोविच डटे रहें
हो सकता है कि जोकोविच डटे रहें,लेकिन यह बहुत कम संभावना है कि वह अपने रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताबों में कोई और खिताब जोड़ पाएंगे। पिछले साल भी अल्काराज से ही जोकोविच हारे थे, लेकिन तब पांच सेटों में रोमांचक मुकाबला देखने को था। दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को तब तक टक्कर दिखे थे जब तक कि अल्काराज ने जीत हासिल नहीं कर ली।