प्रो कबड्डी लीग-2017  के सीजन-5 में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अपने रेडरों और डिफेंडरों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स को उसी के घर में मात देकर पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकाया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने जयपुर को 29-23 से मात दी। अपनी आगामी फिल्म शेफ का प्रचार करने जयपुर पहुंचे सैफ अली खान ने राष्ट्रगान गाकर कबड्डी के जयपुर चरण का आगाज किया। गुजरात और जयपुर के बीच पहले हाफ की समाप्ति तक मैच रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दी।

जहां एक ओर गुजरात के लिए सचिन और चंद्रन रंजीत ने रेडिंग की जिम्मेदारी संभाल रखी थी, वहीं जयपुर के लिए गुजरात के खिलाड़ियों को बाहर करने का भार पवन कुमार और तुषार पाटिल ने अपने कंधों पर उठा रखा था। इस कारण इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों के बीच पहले हाफ का समापन 11-11 से बराबरी पर हुआ।

अब तक दोनों टीमें दो बार इस लीग में एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुकी हैं। 13 अगस्त को खेले गए मैच में गुजरात ने जयपुर को 27-20 से हराया था, वहीं तीन सितंबर को खेले गए मैच में जयपुर ने गुजरात को 31-25 से पटखनी देते हुए हार का बदला लिया था। इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत हासिल कर बढ़त लेने का था और इस क्रम में दोनों टीमों हर भरसक प्रयास कर रही थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत के बाद सचिन की सफल रेड और जयपुर के रेडर पवन कुमार को आउट कर गुजरात ने 13-11 की बढ़त ली। हालांकि, जयपुर ने भी अपनी कोशिशें जारी रखीं और गुजरात की बराबरी कर ली। अंतिम बचे 10 मिनट के समय में गुजरात के डिफेंडरों परवेश बेंसवाल, फाजेल अत्राचली और अबोजार मिघानी ने अपना कमाल दिखाया और जयपुर के रेडरों को चित करते हुए टीम को 21-18 से आगे किया। इस बीच, जयपुर के रेडरों ने अपना प्रयास जारी रखा था और किसी तरह अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश कर रहे थे।

अंतिम दो मिनट में गुजरात ने अपनी रेडिंग और डिफेंस के दम पर जयपुर के खिलाफ 24-22 की बढ़त ली। इसके बाद जयपुर को ऑल आउट करते हुए गुजरात ने अपनी जीत को लगभग पक्का कर लिया। जयपुर मैच में वापसी नहीं कर पाई और गुजरात की मजबूत टीम से 29-23 से हार गई।

Here’s Updates of Pro Kabaddi 2017, Puneri Paltan vs Bengal Warriors :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”397″]

मनिंदर सिंह ने 5 रेड प्वाइंट बना लिए हैं। बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर्स ने 13 प्वाइंट जुटाए हैं। 22 सेकेंड शेष। बंगाल वॉरियर्स ने सीजन-5 की 10वीं जीत 25-19 से दर्ज की।

-37वें मिनट मनिंदर सिंह ने सुपर रेड में पुणे के शेष दोनों डिफेंडर्स को आउट किया। पुणे ऑलआउट। टीम की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। बंगाल वॉरियर्स 23, पुणे 16

-मैच के 25वें मिनट तक दोनों टीमें फिर से बराबरी पर आ चुकी हैं। मगर डू ऑर डाई रेड में मोनू को बंगाल की चेन ने दबोच लिया है। बंगाल फिर से लीड में आ चुका है। पुणे 15, बंगाल 16

योंग चाइन को अक्षय जाधव ने रेड में आउट किया। वहीं बंगाल के लिए मनिंदर सिंह 3 प्वाइंट जुटा चुके हैं। मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष हैं। अमित हुड्डी ने सीजन के 100 प्वाइंट पूरे किए। प्वाइंट्स पर नजर डालें तो पुणे 16, बंगाल 15

-श्रीकांत तेवतिया ने विनोद कुमार को आउट कर अपना हाई-5 पूरा कर लिया है। बंगाल के पास फिलहाल 2 प्वाइंट्स की लीड है। बंगाल वॉरिियर्स 14, जबकि पुणेरी पलटन 12 प्वाइंट्स बना चुका है।

-बंगाल वॉरियर्स ने दीपक हुड्डा को सुपर टैकल किया। पुणे ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। मैच के 27वें मिनट स्कोर फिर से बराबरी पर आ चुका है। बंगाल वॉरियर्स 12, पुणेरी पलटन 12

पहले 25 मिनट तक पुणेरी पलटन लीड में आ चुकी है। बंगाल के लिए बोनस ऑन है। पुणे का डिफेंस काफी आगे। बंगाल पर प्रेशर साफ तौर से देखा जा सकता है। पुणे 11, बंगाल 10

-दूसरा हाफ शुरू हो चिका है। विनोद कुमार टैकल और मुकाबला फिर से 9-9 की बराबरी पर। 23वें मिनट श्रीकांत तेवतिया ने दीपक कुमार दहिया को डैश किया। पुणेरी पलटन 9, बंगाल 10

-स्कोर कार्ड पर नजर डालें तो दीपर हुड्डा ने पहले मैच 4 प्वाइंट जुटा लिए हैं। वहीं दूसरी ओर सुरजीत सिंह बंगाल के लिए 3 प्वाइंट ले चुके हैं। मैच फिलहाल रोमांचक मोड़ पर है।

सुरजीत को 19वें मिनट कामयाबी मिली। सुरजीत के नाम मैच का तीसरा प्वाइंट। डू ऑर डाई रेड में भूपिंदर सिंह ने बोनस लिया। पहले हाफ तक बंगाल ने 9-8 से लीड बनाई।

-14वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर है। डू ऑर डाई रेड में रोजेश मोंडल नाकाम। अगली डू ऑर डाई रेड में मनिंदर ने संदीप नरवाल को आउट किया। बंगाल 7, पुणे 5

-मोनू डू ऑर डाई रेड में विकास के शिकार बने। वहीं अगली रेड में मनिंदर सिंह पर पुणे ने जबरदस्त टैकल किया। पहले 10 मिनट में संदीप नरवाल 2 बार आउट हो चुके हैं। पुणे 4, बंगाल 4

-डू ऑर डाई रेड में राजेश मोंडल टैकल। मगर अगली ही रेड में विनोद कुमार को दीपक हुड्डा ने दबोचा। मुकाबला एक बार फिर से बराबरी पर आ चुका है। पुणे 3, बंगाल 3

पुणेरी पलटन ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। बंगाल वॉरियर्स ने पहले 2 प्वाइंट अपने नाम कर लिए हैं। मैच के चौथे मिनट पुणे ने मुकाबला 2-2 की बराबरी पर कर लिया

-पुणेरी पलटन का इस सीजन सफर : W, W, L, W, W, L, W, W, L, W, W, W, W, W. पुणे के पास संदीप नरवाल जैसे ऑलराउंडर हैं, जो किसी भी मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

-बंगाल वॉरियर्स : W, W, L, L, T, W, L, L, L, L, L, L, W, T, L, L, L, W. बंगाल की ओर से दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह शानदार रेडिंग कर रहे हैं, जबकि जैंग कुन ली ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबका मन मोह रहे हैं।

पुणेरी पलटन :

रेडर – अक्षय जाधव, मोरे जीबी, राजेश मोंडल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालथन, गिरीश मारुती अर्नेक, मोहम्मद, जाइउर रहमान

ऑलराउंडर – रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामुत्शु कोनो, दीपक निवास हुडा

बंगाल वॉरियर्स :

रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर, आमेर मंडोल, राहुल कुमार

डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह

ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली