भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद 25 मार्च को देहरादून में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद 27 मार्च (मंगलवार) को उनकी पत्नी घायल शमी से मुलाकात करने अपनी बेटी के साथ गाजियाबाद के होटल रैडिसन में पहुंची। मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले, तो उन्होंने उसे उठाकर गले से लगा लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने पत्नी से मिलने से इनकार कर दिया। हसी जहां के मुताबिक जब वह शमी से मिलने गई, तो उन्होंने कहा कि “तुमसे कोर्ट में ही मिलूंगा।”

सोमवार को ही शमी की पत्नी ने उनसे मिलने के लिए इच्छा जता दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है। लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती। वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों। लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं, क्योंकि वह मेरे पति हैं। मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी।”

बता दें कि रविवार को मोहम्मद शमी अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग को पूरा कर देहरादून से दिल्ली लौट रहे थे और तभी एक ट्रक से उनकी कार टकरा गई। इससे उनके सिर पर चोट आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने सिर पर दस टांके लगाए। हादसे के बाद घायल शमी दो दिनों तक देहरादून में ही रुके।

Mohammed Shami ban, Mohammed Shami affair, Mohammed Shami ipl, Mohammad Shami, Mohammad Shami IPL, Shami IPL, Md shami, Hasin Jahan, BCCI, IPL 2018, Delhi daredevils

हसीन जहां ने शमी पर हत्या का प्रयास, मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही हसीन ने शमी के भाई पर बलात्कार का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कोलकाता में मामला दर्ज कराया गया है। शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए, 323, 307, 376, 506, 328 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोप लगने के बाद बीसीसीआई ने शमी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद ग्रेड-बी में उनकी वापसी हो गई। इसके अलावा शमी के आईपीएल खेलने पर भी मुहर लग चुकी है। शमी 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते दिखेंगे।