क्रिकेट में टीम को व्यक्तिगत रिकॉर्ड से आगे रखने की बात होती रहती है। इसे सेल्फलेस क्रिकेट की संज्ञा प्राप्त है, लेकिन मंगलवार (7 जुलाई) को सेल्फलेस होने का अलग ही उदाहरण देखने को मिला, जहां टीम नहीं लीजेंड को आगे रखकर फैसला लिया गया। साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने कुछ ऐसा किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया।

मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पारी 4 सत्र के बाद ही घोषित कर दी। वह 367 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके पास ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका था। मुल्डर ने यह हैरानी फैसला क्यों लिया यह हर कोई जानना चाहता था। इसका जवाब सामने आ गया है।

लारा रिकार्ड को बरकरार रखने के हकदार

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद वियान मुल्डर ने खुद इसका खुलासा किया। मुल्डर नहीं चाहते थे कि लारा का रिकॉर्ड टूटे। उन्होंने कहा कि ब्रायन लारा एक महान खिलाड़ी हैं और वह इस रिकार्ड को बरकरार रखने के हकदार हैं।

मुल्डर ने क्या कहा?

मुल्डर ने कहा, ” पहली बात मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त स्कोर है और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है। दूसरी बात यह है कि ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं। उस कद के किसी व्यक्ति के पास यह रिकॉर्ड बरकरार रखना उचित है। अगर मुझे फिर से ऐसा करने का मौका मिले तो मैं ऐसा फिर करूंगा। मैंने शुक्स ( साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा। ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं और वह उस रिकॉर्ड को बरकरार के हकदार हैं।”

जिम्बाब्वे को फॉलोऑन दिया

साउथ अफ्रीका की पहली पारी में 5 विकेट पर 626 रन बनाकर पारी घोषित करने के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 170 रन पर आउट हो गई। फॉलोऑन खेलते हुए उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 51 रन बना लिए। जिम्बाब्वे 405 रन से आगे है।