टेस्ट सीरीज 1-0 से हारने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में कई बड़े नामों के बगैर उतरेगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने रविवार (18 अगस्त) को एक बयान में कहा कि आंद्रे रसेल को अनुरोध पर आराम दिया गया है। 2024 मेंस टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होने के बाद द हंड्रेड 2024 में लंदन स्पिरिट के लिए रसेल खेले।

रसेल के साथ-साथ पूर्व कप्तान जेसन होल्डर को भी वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण 15 सदस्यीय टीम से आराम दिया गया है। होल्डर ने टीम के लिए लगातार पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड में और हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर दोनों सीरीज में उपलब्ध रहे। दोनों अब इस ब्रेक के दौरान सीडब्ल्यूआई साइंस एंड मेडिकल टीम के साथ काम करेंगे।

अल्जारी जोसेफ को भी नहीं चुना गया

टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के उपकप्तान रहे अल्जारी जोसेफ को भी नहीं चुना गया है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे। जून में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के सुपर 8 मैच के दौरान साइड स्ट्रेन का शिकार हुए ब्रैंडन किंग अभी भी टीम से बाहर हैं। रस्टन चेज को इस सीरीज के लिए रोवमैन पॉवेल का डिप्टी बनाया गया है।

शिमरोन हेटमायर को वेस्टइंडीज की टीम में मौका मिला

इस बीच, शिमरोन हेटमायर को वेस्टइंडीज की टीम में मौका मिला है। उन्होंने पूरा टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेंच पर बिताया। दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के बावजूद अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। स्पिन ऑलराउंडर फैबियन एलन की टीम में वापसी हुई है। तीनों टी20 मैच तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये महिला सीपीएल 2024 के साथ डबल-हेडर्स का हिस्सा होंगे।

दक्षिण अफ्रीका टी20 के लिए वेस्टइंडीज की टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रस्टन चेज (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।